BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेरॉन को अस्पताल से छुट्टी मिली
शेरॉन
शेरॉन का कहना है कि बीमारी का उनके काम करने की क्षमता पर असर नहीं पड़ेगा
इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन को अस्तपाल से छुट्टी मिल गई है. दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल से निकलने के बाद अरियल शेरॉन ने पत्रकारों को बताया कि बीमारी का उनके काम करने की क्षमता पर असर नहीं पड़ेगा.

उनका कहना था, "मुझे जल्द से जल्द काम पर लौटना है."

डॉक्टरों का कहना है कि अरियल शेरॉन जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएँगे.

डॉक्टरों के मुतबिक़ दिमाग़ में खून जम जाने से शेरॉन को दिल का दौरा पड़ा.

डॉक्टर तामिर बेन हर ने बताया, “ मैं कह सकता हूँ कि इस दौरे से शेरॉन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.”

इसराइल के प्रधानमंत्री ने सोमवार को अस्पताल में ही अपने कर्मचारियों के साथ बैठक की.

येरुशलम पोस्ट के पत्रकार गिल हॉफ़मैन ने कहा है कि अरियल शेरॉन के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी उपलब्ध न होने पर कई लोगों को दिक्कत है.

शेरॉन ने पिछले महीने ही सत्ताधारी लिकुड पार्टी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाई थी.

उनके पार्टी छोड़ने के बाद लिकुड पार्टी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू को अपना नेता चुना है.

इसराइल में चुनाव अगले साल मार्च में होने है. सर्वेक्षणों के मुताबिक़ शेरॉन की कदिमा पार्टी आगे चल रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सरकार से हटने के पक्ष में मतदान
20 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>