|
शेरॉन को अस्पताल से छुट्टी मिली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन को अस्तपाल से छुट्टी मिल गई है. दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से निकलने के बाद अरियल शेरॉन ने पत्रकारों को बताया कि बीमारी का उनके काम करने की क्षमता पर असर नहीं पड़ेगा. उनका कहना था, "मुझे जल्द से जल्द काम पर लौटना है." डॉक्टरों का कहना है कि अरियल शेरॉन जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएँगे. डॉक्टरों के मुतबिक़ दिमाग़ में खून जम जाने से शेरॉन को दिल का दौरा पड़ा. डॉक्टर तामिर बेन हर ने बताया, “ मैं कह सकता हूँ कि इस दौरे से शेरॉन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.” इसराइल के प्रधानमंत्री ने सोमवार को अस्पताल में ही अपने कर्मचारियों के साथ बैठक की. येरुशलम पोस्ट के पत्रकार गिल हॉफ़मैन ने कहा है कि अरियल शेरॉन के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी उपलब्ध न होने पर कई लोगों को दिक्कत है. शेरॉन ने पिछले महीने ही सत्ताधारी लिकुड पार्टी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाई थी. उनके पार्टी छोड़ने के बाद लिकुड पार्टी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू को अपना नेता चुना है. इसराइल में चुनाव अगले साल मार्च में होने है. सर्वेक्षणों के मुताबिक़ शेरॉन की कदिमा पार्टी आगे चल रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें नेतन्याहू लिकुद पार्टी के नेता चुने गए19 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना नेतन्याहू कट्टर दक्षिणपंथी नेता रहे हैं20 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना अरियल शेरॉन को अस्पताल पहुँचाया गया18 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इसराइल में मार्च में होंगे चुनाव23 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'लिकुड पार्टी के साथ रहना मुश्किल था'22 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना शेरॉन ने पार्टी छोड़ी, चुनाव की माँग20 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सरकार से हटने के पक्ष में मतदान20 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||