|
इराक़ चुनाव से जुड़े तथ्य | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के लोग 15 दिसंबर को नई संसद यानि काउंसिल ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. इसके बाद काउंसिल अपने सदस्यों में से ही राष्ट्रपति और दो उप राष्ट्रपतियों का चुनाव करेगी, जो बाद में प्रधानमंत्री और कैबिनेट के बाकी सदस्यों का चयन करेंगे. कौन कौन सी मुख्य पार्टियाँ इराक़ में चुनाव लड़ रही हैं: कुर्दीस्तान एलायंस
पर्यवेक्षक आईईसीआई यानि इराक़ के स्वतंत्र चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए 70 हज़ार से ज़्यादा पर्यवेक्षकों को मान्यता दी है. इसके अलावा विभन्न राजनीतिक दलों के एजेंटों को भी मान्यता दी गई है. इस साल जनवरी में हुए चुनाव और अक्तूबर में हुए जनमतसंग्रह में इतने पर्यवेक्षकों और एजेंटों को मान्यता नहीं दी गई थी. मतदान ख़त्म होने के तुरंत बाद मतदान केंद्रों पर मतगणना शुरू हो जाएगी. ये नतीजे फिर आईईसीआई के पास भेजे जाएँगे. 31 दिसंबर 2005 तक या उससे पहले काउंसिल ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स को काम शुरू कर देना होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जानकारी भले ही ग़लत, हमला सही था'14 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इराक़ में मतदान शुरू14 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इराक़ में और बंदियों के साथ दुर्व्यवहार'12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सर्वेक्षण में इराक़ में आशावाद की झलक12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में हमला, 36 पुलिसकर्मी मारे गए06 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||