BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 दिसंबर, 2005 को 04:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ चुनाव से जुड़े तथ्य
पोस्टर
संसद का कार्यकाल चार साल का होगा
इराक़ के लोग 15 दिसंबर को नई संसद यानि काउंसिल ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं.

इसके बाद काउंसिल अपने सदस्यों में से ही राष्ट्रपति और दो उप राष्ट्रपतियों का चुनाव करेगी, जो बाद में प्रधानमंत्री और कैबिनेट के बाकी सदस्यों का चयन करेंगे.

कौन कौन सी मुख्य पार्टियाँ इराक़ में चुनाव लड़ रही हैं:

कुर्दीस्तान एलायंस
इराक़ी नेशनल लिस्ट
इराक़ी नेशनल कांग्रेस लिस्ट
इराक़ी अकॉर्ड फ़्रंट
अन्य गठबंधन

चुनाव से जुड़े तथ्य
नेशनल एसेंबली में कुल सीटें-275
एसेंबली का कार्यकाल – चार साल
मतदाता- एक करोड़ 40 लाख से ज़्यादा
हर पार्टी में एक तिहाई महिला उम्मीदवार होना ज़रूरी
इराक़ से बाहर रहने वाले इराक़ी भी मंगलवार से गुरुवार तक मतदान कर सकते हैं

पर्यवेक्षक

आईईसीआई यानि इराक़ के स्वतंत्र चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए 70 हज़ार से ज़्यादा पर्यवेक्षकों को मान्यता दी है. इसके अलावा विभन्न राजनीतिक दलों के एजेंटों को भी मान्यता दी गई है.

इस साल जनवरी में हुए चुनाव और अक्तूबर में हुए जनमतसंग्रह में इतने पर्यवेक्षकों और एजेंटों को मान्यता नहीं दी गई थी.

मतदान ख़त्म होने के तुरंत बाद मतदान केंद्रों पर मतगणना शुरू हो जाएगी. ये नतीजे फिर आईईसीआई के पास भेजे जाएँगे.

31 दिसंबर 2005 तक या उससे पहले काउंसिल ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स को काम शुरू कर देना होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
'जानकारी भले ही ग़लत, हमला सही था'
14 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>