BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 दिसंबर, 2005 को 23:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इस्लामी देशों को आतंकवाद की चिंता
इस्लामी देशों के नेता
इस बार भी नेताओं ने तीखे भाषण दिए
दुनिया के 57 मुस्लिम देशों का शिखर सम्मेलन नेताओं की इस चेतावनी के साथ समाप्त हुआ है कि इस्लामी जगत को आतंकवाद के ख़तरे का सामना है.

इस्लामिक कॉन्फ़्रेंस संगठन(ओआईसी) के दो दिनों के शिखर सम्मेलन के बाद जारी घोषणा पत्र में ख़तरनाक विचारों के ख़िलाफ़ मिलकर कार्रवाई करने की ज़रूरत पर बल दिया गया है.

सउदी अरब के पवित्र शहर मक्का में हुई बैठक में नेताओं ने आतंकवाद के वित्त पोषण और उसे बढ़ावा दिए जाने को अपराध घोषित करने के लिए राष्ट्रीय क़ानूनों में बदलाव की भी ज़रूरत बताई है.

घोषणा पत्र में आतंकवाद के ख़तरे के बारे में कहा गया, "इस्लामी राष्ट्र संकट में हैं. (आतंकवाद का) मौजूदा ख़तरा न सिर्फ़ वर्तमान के लिए, बल्कि भविष्य के लिए और पूरी मानवता के लिए है."

नेताओं ने आतंकवादी विचार धारा के मुक़ाबले के लिए स्कूली पाठ्यक्रम को बदले जाने पर भी ज़ोर दिया.

ओआईसी के नेताओं ने घोषणा पत्र में कहा है कि फ़तवा वे लोग ही जारी कर सकते हैं जिन्हें कि ऐसा करने का अधिकार है.

बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार ओआईसी नेताओं की इन घोषणाओं पर कितनी कार्रवाई होती है ये तो देखने वाली बात होगी क्योंकि अक्सर ऐसे अवसरों पर किए गए बड़े-बड़े वायदे भुलाए जाते रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'इसराइल को यूरोप में जगह दे दो'
08 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
मक्का में गोलीबारी में चार की मौत
22 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना
लाखों श्रद्दालुओं ने हज किया
20 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>