|
सद्दाम के निकट सहयोगी की 'मौत' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की बाथ पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के निकट सहयोगी इज़्ज़त इब्राहिम अल-दौरी के निधन की घोषणा की है. इराक़ में दशकों तक बाथ पार्टी का शासन रहा है. बाथ पार्टी के एक बयान में कहा गया, "प्रतिरोध के नेता की 11 नवंबर को तड़के 0220 बजे मौत हो गई है." अभी इस ख़बर की स्वतंत्र स्रोतों से पुष्टि नहीं हो पाई है. अल-दौरी सद्दाम के उन निकट सहयोगी में सबसे वरिष्ठ थे जो कि अब भी क़ानून की गिरफ़्त से दूर हैं. अमरीका ने सद्दाम शासन के जिन 55 'मोस्ट वांटेड' लोगों की सूची जारी की थी उसमें अल-दौरी का नंबर छठा था. सूची के टॉप फ़ाइव पहले ही गिरफ़्तार किए जा चुके हैं. एक करोड़ डॉलर का पुरस्कार अमरीका ने अल-दौरी को पकड़वाने में सहायता करने वाले को एक करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा कर रखी थी. हाल के दिनों में अल-दौरी पर आरोप लगाए गए थे कि वो चरमपंथी गुटों को आर्थिक मदद दे रहे हैं. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि उनकी मौत का कारण क्या है. हालाँकि कुछ साल पहले उनके रक्त कैंसर से ग्रसित होने की ख़बर सामने आई थी. अल-दौरी का जन्म सद्दाम हुसैन के गृह नगर टिकरित में हुआ था. वो सद्दाम के दाहिने हाथ माने जाते थे. सद्दाम ने उन्हें इराक़ी सेनाओं का डिप्टी कमांडर-इन-चीफ़ बनाया था. | इससे जुड़ी ख़बरें कॉन्डोलिज़ा राइस का अचानक इराक़ दौरा11 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाका, 30 की मौत10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम मुकदमे से जुड़े वकील की हत्या08 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||