|
संयुक्त राष्ट्र ने नियम सख़्त किए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र ने वित्तीय गड़बड़ियों और यौन शोषण के मामले सामने आने के बाद अपने कर्मचारियों में अच्छे बर्ताव के लिए नियम और सख़्त कर दिए हैं. संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों को अब अपनी, अपने जीवन साथी और बच्चों की वित्तीय हैसियत के बारे में जानकारी देने वाला फ़ॉर्म भरना होगा नए नियमों में यौन शोषण को गंभीर दुराचरण की श्रेणी में रखा गया है और अगर कोई इसका दोषी पाया जाता है तो उसे नौकरी से बर्ख़ास्त भी किया जा सकता है. हाल ही में आरोप लगाए गए थे कि संयुक्त राष्ट्र में कुछ वित्तीय गड़बड़ियाँ हुईं जिनमें इराक़ के लिए चलाए गए तेल के बदले अनाज कार्यक्रम भी शामिल था. इस कार्यक्रम से महासचिव कोफ़ी अन्नान के पुत्र भी जुड़े हुए थे और अन्नान की भी यह कहते हुए आलोचना की गई थी वह इराक़ के तेल के बदले अनाज कार्यक्रम से अपने पुत्र के संबंधों की समुचित जाँच नहीं कर सके. कोफ़ी अन्नान पर कुप्रबंधन के भी आरोल लगे थे. एक अन्य मामले में कांगो में तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर आरोप लगाए गए थे कि 2004 में उन्होंने स्थानीय महिलाओं का यौन शोषण किया था. संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने 12 साल की लड़कियों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए उन्हें खाने और धन का लालच दिया. फ़रवरी में संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की थी कि उसने कांगो में अपने सैनिकों को स्थानीय महिलाओं के साथ यौन संबंध नहीं बनाने का आदेश जारी किया है. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मौजूद बीबीसी संवाददाता लौरा ट्रेवेल्यान का कहना है कि इस विश्व संस्था में अब इन सख़्त नियमों को लागू करने की कोशिश की जा रही है ताकि इसकी प्रतिष्ठा को ख़राब होने से बचाया जा सके. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||