|
घर घर जाकर लोगों को ढूँढने का अभियान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समुद्री तूफ़ान कैटरीना से प्रभावित न्यू आर्लियंस शहर के ज़्यादातर हिस्से को ख़ाली करवाने के बाद अब पुलिस घरों में जाकर ऐसे लोगों को ढूँढ रही है जो अब भी वहाँ फँसे हुए हों. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि जो लोग इलाक़ा छोड़ाना चाहते थे उनमें से ज़्यादातर जा चुके हैं लेकिन कुछ लोगों ने वहीं डटे रहने का फ़ैसला लिया है. राहत कर्मी दिन रात लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए काम कर रहे हैं. कई इलाकों में बिजली सप्लाई फिर से बहाल हो गई है. कुछ लोगों को अपना सामान लेने के अनुमति भी दी गई है. न्यू ऑर्लियंस में अब तक सिर्फ़ 59 लोगों के शव मिले हैं लेकिन अधिकारियों का कहना है कि ये संख्या हज़ारों में हो सकती है. क़ानून व्यवस्था की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है. अधिकारियों ने कहा है कि लुइज़ियाना शहर में क़ानून व्यवस्था फिर से बहाल कर दी जाएगी. रविवार को अमरीकी पुलिसकर्मियों ने आठ लोगों पर गोली चलाई थी जिसमें पाँच लोगों के मारे जाने की ख़बर है. राष्ट्रपति की भूमिका इस बीच अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश आज लुइज़ियाना और मिसीसिपी का दौरा कर रहे हैं. पिछले चार दिनों में तूफ़ान प्रभावित इलाक़ों का उनका चौथा दौरा है. बीबीसी संवाददाता जस्टिन वेब ने बताया है कि बुश प्रशासन अब प्रभावित इलाक़ों में राहत कार्यों को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहा है और ये बताने की कोशिश कर रहा है कि जो कुछ भी हुआ उसमें प्रशासन की ग़लती नहीं है. राष्ट्रपति ने इस ओर इशारा किया था कि स्थानीय अधिकारियों ने ठीक से काम नहीं किया. इस बयान को लेकर लुइज़ियाना की सीनेटर ने कड़ी आपत्ति जताई है. एक सर्वेक्षण के मुताबिक़ अमरीका के आधे लोग मानते हैं कि राष्ट्रपति स्थिति से ठीक से निपट रहे हैं जबकि आधे लोग ऐसा नहीं मानते. अमरीका ने नाटो और यूरोपीय संघ को उन चीज़ों की सूची दी है जिनकी राहत कार्यों के लिए ज़रूरत है. अमरीका ने कंबल, पानी और खाना मंगवाया है. यूरोपीय संघ के पर्यावरण आयुक्त ने कहा है कि संघ हर मुमकिन मदद करने के लिए तैयार है. लुइज़ियाना, अलबामा और मिसीसिपी में दस लाख से ज़्यादा लोग अपना घर छोड़कर जाने को मजबूर हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||