|
जापान के प्रधानमंत्री ने माफ़ी मांगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान में दूसरे विश्व युद्ध के समाप्त होने की 60वीं सालगिरह मनाई जा रही है. इस मौक़े पर जापान के प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोईज़ुमी ने एक बयान जारी कर युद्ध के समय अपने देश की ओर से हुए अत्याचार के लिए माफ़ी मांगी है. प्रधानमंत्री कोईज़ुमी ने कहा कि वे इस मौक़े पर विवादित यासुकूनी स्मारक पर नहीं जाएँगे. यह स्मारक युद्ध में मारे गए क़रीब 30 लाख जापानियों के सम्मान में बना है. इनमें से कुछ लोगों को युद्ध अपराध के लिए दोषी भी पाया गया था. जापान के साथ-साथ चीन, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में भी युद्ध समाप्ति की सालगिरह बनाई जा रही है. एक महत्वपूर्ण घटना में उत्तर कोरिया का एक प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया के दौरे पर गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में उत्तर कोरिया की सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हैं. 1953 में युद्ध ख़त्म होने के बाद दोनों देशों ने शांति समझौते पर दस्तख़त नहीं किए थे और तकनीकी तौर पर दोनों देश अभी भी युद्ध वाली स्थिति में ही हैं. माफ़ी दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति की 60वीं सालगिरह पर जापान के प्रधानमंत्री कोईज़ुमी ने एक बयान में स्वीकार किया कि जापान के कारण कई देशों ख़ासकर पड़ोसी एशियाई देशों के लोगों को भारी नुक़सान हुआ और पीड़ी भी झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा, "हम युद्ध के कारण हासिल हुए सबक को नहीं भूलेंगे. हम विश्व शांति और भाईचारे की दिशा में अपना योगदान देते रहेंगे." जापान के प्रधानमंत्री कोईज़ुमी ने कुछ इसी तरह का बयान इस साल अप्रैल में जकार्ता में हुए अफ़्रीका-एशिया सम्मेलन में दिया था. टोक्यो स्थित बीबीसी संवाददाता क्रिस हॉग का कहना है कि यह ऐसा दिन नहीं है जिसे ज़्यादातर जापानी मनाते हैं. इस मौक़े पर कई बुज़ुर्ग सार्वजनिक समारोहों से दूर ही रहना चाहते हैं क्योंकि ऐसे समारोहों में जापान की मुश्किलें झलकती हैं विशेषकर युद्ध के दौरान अपनी भूमिका को लेकर. कुछ जापानी तो यहाँ तक कहते हैं कि यासुकूनी स्मारक ही ऐसा एकमात्र जगह है जहाँ इकट्ठा होकर वे शर्मिंदा नहीं हो सकते. यह स्मारक विवादित इसलिए भी है क्योंकि जिन लोगों के सम्मान में यह बना है उनमें से कई लोगों को युद्ध अपराध के लिए दोषी माना गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||