|
'ईरानी हथियार इराक़ में पाए गए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा है कि इराक़ में ईरानी हथियार पाए गए हैं. रम्सफ़ेल्ड ने कहा है कि ईरान ने इन हथियारों को इराक़ में आने से रोकने में कोताही करके असहयोग का परिचय दिया है. उन्होंने यह तो कहा कि हथियार 'पक्के तौर पर' ईरानी हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन से हथियार हैं और कितनी बड़ी तादाद में हैं. इराक़ी विद्रोहियों को पड़ोसी देशों से हथियार और गोला-बारूद मिलने को लेकर अमरीका लगातार अपनी चिंता प्रकट करता रहा है. रक्षा मंत्रालय पेंटागॉन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रम्सफ़ेल्ड ने कहा, "इराक़ में मिले हथियार साफ़ तौर पर बिना किसी शक-शुबहे के ईरान में बने हुए हथियार हैं." उन्होंने कहा, "ईरान-इराक़ के बीच एक लंबी सीमा है और इस तरह के हथियारों को सीमा पार करने देना ईरान के असहयोगपूर्ण रवैए को दिखाता है." रम्सफ़ेल्ड ने स्पष्ट किया कि यह नहीं मालूम कि हथियार किस तरह से इराक़ पहुँचे, या उन्हें कौन लाया लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अमरीका इसे एक बहुत गंभीर मामला मानता है. उन्होंने कहा, "यह इराक़ी सरकार, गठबंधन सेना, अंतरराष्ट्रीय बिरादरी और अंततः ईरान के लिए भी एक बड़ी समस्या है." कुछ समाचार पत्रों का कहना है कि रम्सफ़ेल्ड की चिंता की वजह ये है कि इनमें कई आधुनिक विस्फोटक भी हैं जिनसे विद्रोही धमाके कर रहे हैं. अमरीकी रक्षा मंत्री के बयान का सार यह था कि ईरान पड़ोसी देश इराक़ में हथियारों की आमद को रोकने के लिए पर्याप्त क़दम नहीं उठा रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||