BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 29 जून, 2005 को 16:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मादक पदार्थों की ख़पत बढ़ीः रिपोर्ट
अफ़ीम
रिपोर्ट के अनुसार अफ़गानिस्तान में अफ़ीम की खेती में इस साल कमी देखी जा रही है
संयुक्त राष्ट्र ने मादक पदार्थों पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि पूरी दुनिया में अवैध मादक पदार्थों का सेवन करनेवालों की संख्या 20 करोड़ तक पहुँच गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे लोगों की संख्या सन् 2004 में और डेढ़ करोड़ बढ़ गई.

रिपोर्ट कहती है कि अवैध मादक पदार्थों का कारोबार 320 अरब डॉलर के आस-पास है औरपूरी दुनिया के 90 प्रतिशत देशों का सकल घरेलू उत्पाद इस राशि से कम ही होता है.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार पिछले वर्ष दुनिया में ख़रीदे-बेचे गए अफ़ीम में से 87 प्रतिशत की उपज अफ़ग़ानिस्तान में हुई.

वहीं कोलंबिया में कोकीन की पैदावार में कमी आई लेकिन परू और बोलीविया में इनकी उपज बढ़ी.

ख़पत

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार जिस मादक पदार्थ की सबसे अधिक ख़पत होती है वो है गांजा.

अनुमानतः पूरी दुनिया में 16 करोड़ लोग गांजे का सेवन करते हैं.

वहीं पूरी दुनिया में एक करोड़ 40 लाख लोग कोकीन का सेवन करते हैं जिनमें दो-तिहाई लोग अमरीकी महाद्वीपों में हैं.

लेकिन उत्तर अमरीका में जहाँ कोकीन की ख़पत में कमी आती जा रही है वहीं यूरोप में इसका चलन बढ़ रहा है.

अफ़ीम का इस्तेमाल करनेवालों की संख्या एक करोड़ 60 लाख है जिनमें एक करोड़ पाँच लाख लोग हेरोईन लेते हैं.

रिपोर्ट में साथ ही कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्ता से संकेत अच्छे मिल रहे हैं जहाँ इस वर्ष अफ़ीम की खेती में पिछले वर्ष के मुक़ाबले इस वर्ष काफ़ी कमी आई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>