|
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय डॉक्टर पर संदेह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में 87 मरीज़ों की मौत की सरकारी जाँच के बाद भारतीय मूल के एक डॉक्टर के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला चलाए जाने की सिफ़ारिश की गई है. जाँच रिपोर्ट में कहा गया है कि कम से कम एक मरीज़ की मौत के सिलसिले में डॉक्टर जयंत पटेल के ख़िलाफ़ हत्या का मामला चलाया जाना चाहिए. सर्जन जयंत पटेल पर दो साल ऑस्ट्रेलिया में क्वींस्लैंड में कार्यकाल के दौरान गंभीर लापरवाही और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. डॉक्टर पटेल अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया से भाग गए और फ़िलाहल ये पता नहीं है कि वे कहाँ हैं. ये आरोप तब लगने शुरु हुए जब उनके सहयोगियों ने शिकायत की कि उन्होंने जिन मरीज़ो के ऑपरेशन किए उन्होंने स्वास्थ्य संबंधित गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा. भारत में पढ़े, डॉक्टर पटेल ने बीस साल न्यूयॉर्क और ओरेगॉन में काम किया लेकिन दोनो ही जगह उनका चिकत्सक लाइसेंस रद्द कर दिया गया. वे वर्ष 2003 में ऑस्ट्रेलिया चले गए और वहाँ क्वींस्लैंड में एक अस्पताल में सर्जरी के निदेशक बन गए. लेकिन आरोप हैं कि उन्होंने अपने दस्तावेज़ो में झूठी जानकारी दी. जाँच के दौरान उनके कुछ सहयोगियों ने कहा कि वे मरीज़ो को बचाने के लिए कभी-कभी तो उन्हें छिपा देते थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||