|
रुस,चीन, भारत के विदेश मंत्री मिलेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रुस, भारत और चीन के विदेश मंत्री आज रुस के ब्लाडीवोस्टक शहर में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करने के लिए मुलाक़ात कर रहे हैं. भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा कि रुसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और चीन के विदेश मंत्री ली जावचिंग के साथ उनकी मुलाक़ात के दौरान तीनों देशों के बीच क्षेत्रीय सहयोग और आर्थिक संबंधों को और आगे बढ़ाने जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी. माना जा रहा है कि तीनों नेताओं के बीच ऊर्जा क्षेत्र में विशेष सहयोग पर बात की जाएगी. जानकारों के अनुसार इस बैठक के दौरान सखालिन तेल और प्राकृतिक गैस परियोजना के विकास पर आगे बातचीत हो सकती है. रुस दुनिया में तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है जबकि चीन और भारत तेल और प्राकृतिक गैस की खपत करने वाले दो बड़े देशों में से हैं. तीनों नेताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों और ख़ासकर संयुक्त राष्ट्र के सुधारों और आतंकवाद पर बातचीत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||