BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 जून, 2005 को 01:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी बर्खास्त
जोसेफ स्टीफैनिड्स
बायीं ओर बैठे स्टीफैनिड्स ने आरोपों का खंडन किया है
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी को इराक़ में तेल के बदले अनाज कार्यक्रम में गंभीर ग़लतियां करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है.

इराक़ में तेल के बदले अनाज कार्यक्रम में बड़े घोटाले का पता चला था और इस मामले में बर्खास्त होने वाले जोसेफ स्टीफैनिड्स पहले अधिकारी होंगे.

स्टीफैनिड्स पर आरोप हैं कि उन्होंने ब्रिटेन की एक फर्म को तेल का एक बड़ा ठेका दिलवाया.

महासचिव के एक प्रवक्ता के अनुसार अन्नान ने ये पाया कि साइप्रस के स्टीफैनिड्स ने संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन किया है.

59 वर्षीय स्टीफैनिड्स ने इन आरोपों का खंडन किया है.

उन्होंने संवाद समिति एपी से कहा " मैं इस फैसले से बहुत निराश हूं."

संगठन के सुरक्षा परिषद मामलों के प्रमुख स्टीफैनिड्स ने कहा " मैं इसके ख़िलाफ़ अपील करूंगा और मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा. मैंने कोई ग़लत काम नहीं किया है. "

स्टीफैनिड्स के वकील ने रायर्टस से कहा कि ठेका देने का काम स्टीफैनिड्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया था.

अन्य जांच

इराक़ में 1990 के दौरान चलाए गए तेल के बदले अनाज कार्यक्रम के अनुसार इराक़ को अनाज खरीदने के लिए निर्धारित मात्रा में तेल बेचने की अनुमति थी.

इस कार्यक्रम में बड़े घोटालों के सामने आने के बाद इसकी कई प्रकार की जांच चल रही है. मामले में कई लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.

संयुक्त राष्ट्र की जांच समिति ने स्टीफैनिड्स का नाम लिया है. जांच समिति की अध्यक्षता अमरीका के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी पॉल वोल्कर कर रहे हैं.

अन्नान के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक ने बताया कि स्टीफैनिड्स को इस फैसले की जानकारी दी जा चुकी है और अब वह सेवा में नहीं हैं.

उन्होंने कहा " स्टीफैनिड्स पर किसी आपराधिक कृत्य का आरोप नहीं है बल्कि एक अनुशासनात्मक कार्रवाई है. "

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने तेल के बदले अनाज कार्यक्रम के पूर्व निदेशक बेनॉन सेवान को भी तब तक के लिए निलंबित कर दिया था जब तक मामले की जांच पूरी न हो जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>