|
'अविवाहित चीनी महिलाएँ न आएँ' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशिया के पूर्वी प्रांत सारावाक की पुलिस ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि वह अविवाहित चीनी महिलाओं के राज्य में आने पर प्रतिबंध लगाए. राज्य की पुलिस ने अनुरोध किया है कि इस मकसद से नए क़ानून भी बनाए जाने जाएँ. सारावाक राज्य के उप पुलिस अध्यक्ष ऐसा पूरे क्षेत्र में बढ़ती वेश्यावृत्ति पर रोक लगाने के लिए किया गया है. पुलिस के अनुसार चीन से सारावाक में हर रोज़ चालीस महिलाएँ आती है और वहाँ बार और नाइटक्लबों में काम करती हैं. पुलिस का आरोप है कि इनमें से अनेक महिलाएँ बाद में वेश्याओं के रूप में काम करती हैं. पुलिस को उम्मीद है कि यदि इन महिलाओं को राज्य में आने से रोका गया तो ये नाइटक्लब और बार बंद हो जाएँगे. लेकिन इस पूरे प्रकरण से मलेशिया का पर्यटन मंत्रालय चिंतित है. पर्यटन मंत्रालय का कहना है कि इस मामले पर पुनर्विचार होना चाहिए क्योंकि मलेशिया में पड़ोसी देशों से आने वाले पर्यटकों में सबसे अधिक संख्या चीनी पर्यटकों की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||