|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बुश मुझे डाँटते तो मैं उन्हें डाँटता: महातिर
मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के इस भाषण पर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है कि दुनिया पर यहूदियों का राज है. डॉक्टर महातिर ने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर यह 'झूठ' बोलने का आरोप लगाया कि उन्होंने महातिर को इन टिप्पणियों के लिए 'डाँटा' था. उनका कहना था, "यह अब तक का सबसे बड़ा झूठ है. अगर वह मुझे डाँटते तो मुझे यक़ीन है कि मैं उन्हें डाँट देता".
दस दिन पहले मलेशियाई प्रधानमंत्री ने मलेशिया में मुस्लिम नेताओं से कहा था कि उन्हें यहूदियों की मिसाल से सबक़ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि नात्ज़ी गतिविधियों के बावजूद वे छद्म तरीक़े से दुनिया पर शासन कर रहे हैं और अपने हित साधने के लिए लोकतंत्र, समाजवाद और मानवाधिकारों का सहारा ले रहे हैं. इसके कुछ दिन बाद ही डॉक्टर महातिर और राष्ट्रपति बुश की बैंकॉक में एक सम्मेलन में मुलाक़ात हुई. महातिर अमरीकी विदेश मंत्रालय के इस बयान से इनकार करते हैं कि बुश ने उनसे कहा कि उनकी टिप्पणियाँ विभाजित करने वाली और ग़लत थीं.
उनका कहना था, "अगर आप सामूहिक विनाश के हथियारों के बारे में झूठ बोल सकते हैं और लड़ाई कर सकते हैं तो कोई हैरानी की बात नहीं है कि वह इस मामले में भी झूठ बोलें". उन्होंने कहा कि इसके बजाय बुश ने उनके ख़िलाफ़ बोलने के लिए उनसे माफ़ी मांगी और फिर दोनों दोस्त बन गए. उन्होंने कहा कि यहूदी गुट जिस तरह से मलेशिया के बहिष्कार की बात कर रहे हैं वह महज़ ब्लैकमेल है और मलेशिया के लोगों को उसका मुक़ाबला करना चाहिए. डॉक्टर महातिर मोहम्मद एक हफ़्ते में अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||