|
चीन में भ्रष्टाचार रोकने का नया उपाय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के नानजिंग शहर में सरकार की स्वच्छता और निष्पक्षता को अब अधिकारियों की शादी और विवाहेतर संबंधों से जोड़ दिया गया है. शहर में निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी अधिकारी अपनी शादियों में किसी तरह के बदलाव की जानकारी दे दें. इस निर्देश का संबंध भ्रष्टाचार रोकने से जोड़ा गया है. चीन की सरकारी संवाद समिति के अनुसार दोषी पाए गए भ्रष्ट अधिकारियों में से 95 प्रतिशत अधिकारियों के विवाहेतर संबंध थे यानी उनकी रखैलें थीं और इन औरतों पर सरकारी पैसा खर्च हो रहा था. इतना ही नहीं जो महिला अधिकारी भी भ्रष्टाचार की दोषी पाई गई हैं उसमें भी सेक्स का पहलू जुड़ा हुआ है. शायद इसीलिए सरकार को इस तरह के निर्देश जारी करने पड़े हैं कि आप अपने बेडरुम की गुप्त जानकारियां भी उजागर करें. लेकिन इसकी आलोचना भी हो रही है. कुछ लोग इसे निजी अधिकारों में हस्तक्षेप मान रहे हैं तो कुछ इस बात का हवाला दे रहे हैं कि चीन की संस्कृति में हमेशा ऐसा होता रहा है कि शक्तिशाली पुरुषों के पास रखैलें होती हैं और कुछ भी ग़लत होने पर सारा दोष महिलाओं पर मढ़ दिया जाता है. इन आलोचनाओं से इतर चीन सरकार का कहना है कि वह सिर्फ़ भ्रष्टाचार रोकने के लिए एक नया उपाय अपना रही है. हालांकि यह सरकारी निर्देश आम लोगों के हलक से नीचे भी नहीं उतर रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||