BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 31 मार्च, 2005 को 22:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पोप जॉन पॉल की हालत और बिगड़ी
News image
पोप को नाक में नली के ज़रिए आहार दिया जा रहा है
कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरू पोप जॉन पॉल की हालत गुरूवार रात अचानक ख़राब हो गई है. वैटिकन के प्रवक्ता के अनुसार पोप को मूत्र-तंत्र के संक्रमण के कारण तेज़ बुख़ार चढ़ गया है.

अपुष्ट ख़बरों के अनुसार पोप का परमसंस्कार करा दिया गया है. यह संस्कार बीमार और मरणासन्न कैथोलिकों का कराया जाता है.

गुरूवार देर रात वैटिकन ने पोप की तबीयत के बारे में बयान जारी करने का असामान्य क़दम उठाया.

वैटिकन के आधिकारिक प्रवक्ता जोक़्विन नैवैरो वाल्स ने बताया कि पिछले कुछ घंटों के दौरान पोप की तबीयत बिगड़ गई है.

मूत्र-तंत्र में संक्रमण के कारण पोप को तेज़ बुख़ार आ गया है. उनका रक्तचाप भी कम हो गया है.

प्रवक्ता ने बताया कि पोप को एंटीबॉयोटिक्स दवाएँ दी जा रही हैं.

वैटिकन के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पोप की दी जा रही दवाओं का असर हो रहा है, हालाँकि उसने भी पोप की हालत को गंभीर ही बताया.

पोप श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए बुधवार को कुछ देर के लिए अपने अध्ययन-कक्ष की खिड़की पर उपस्थित हुए थे.

लेकिन उसके कुछ ही देर बाद वैटिकन ने घोषणा की कि उन्हें नाक में नली के ज़रिए आहार दिया जा रहा है, ताकि उन्हें अतिरिक्त ऊर्जा मिल सके.

पार्किंसन रोग

ऐसी भी ख़बरें आ रही हैं कि गले के ऑपरेशन के बाद से पोप का वज़न बहुत घट गया है.

उल्लेखनीय है कि पोप पिछले एक दशक से पार्किंसन रोग से भी पीड़ित हैं. इस रोग के कारण उन्हें साँस लेने और खाना निगलने में तकलीफ़ होती है.

फ़रवरी में चौरासी वर्षीय पोप के गले का ऑपरेशन किया गया था.

पोप इस समय में वैटिकन के अपने निजी कक्ष में हैं. उनके निजी चिकित्सक रीनैतो बुज़ेती की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

इस साल अब तक दो बार पोप को साँस लेने में तकलीफ़ और गले के ऑपरेशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.

उन्होंने इस साल कुल मिलाकर 28 दिन अस्पताल में गुजारे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>