|
अंतरिम राष्ट्रपति लड़ेंगे चुनाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
किर्गिस्तान के अंतरिम राष्ट्रपति कुर्मनबेक बाकिएफ़ ने ऐलान किया है कि वह 26 जून को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एक उम्मीदवार होंगे. बृहस्पतिवार को भारी विरोध के बीच राष्ट्रपति अस्कर अकायेव को पद से हटाए जाने के बाद बाकिएफ़ ने सत्ता संभाली थी. विरोध करने वाले प्रदर्शनकारी संसदीय चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो जाने के बाद उनके इस्तीफ़े की माँग कर रहे थे. रूस का कहना है कि उसने अकायेव के आग्रह के बाद उन्हें अपने यहाँ आने की पेशकश की है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पूर्व राष्ट्रपति कहाँ हैं लेकिन कुछ पर्यवेक्षकों का मानना है कि हो सकता है वह अब तक रूस पहुँच गए हों. यह भी स्पष्ट नहीं है कि नई संसद के गठन के लिए चुनाव जून में हो भी पाएँगे या नहीं. बाकिएफ़ की उम्मीदवारी की घोषणा राजधानी बिश्केक में उनके कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में संबोधित किए गए पहले संवाददाता सम्मेलन के दौरान हुई है. उनके सहायकों ने बताया कि उन पर जानलेवा हमलों के प्रयासों की सूचनाएँ मिलने के बाद संवाददाता सम्मेलन की जगह बदल दी गई थी. वैसे बृहस्पतिवार को तख़्तापलट और उसके बाद रात भर चली लूट-पाट के बाद राजधानी बिश्केक में दिन शुक्रवार को आश्चर्यजनक रूप से शांत रहा. दूकानें खुलीं और बसें भी चलीं. मगर शाम घिरते-घिरते पुलिस जहाँ-तहाँ जमा हुए युवकों की भीड़ को हटाने निकल पड़ी जिसके बाद कर्फ़्यू लगाए जाने की ख़बर आई. किर्गिस्तान से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि किर्गिस्तान में क्रांति बेशक संपन्न हो गई है मगर हिंसा का ख़तरा अभी टला नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||