|
'ईरान के ख़िलाफ़ एकजुटता की ज़रूरत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने यूरोपीय देशों का आहवान किया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम का विरोध करने के लिए अमरीका के साथ एकजुट हो जाएँ. कोंडोलीज़ा राइस ने बीबीसी से बातचीत में शुक्रवार को कहा, "ईरान अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में एक अस्थिरता पैदा करने वाली ताक़त" और "आतंकवाद का मुख्य जन्मदाता" है. बीबीसी के साथ इंटरव्यू में राइस ने कहा कि ईरान हिज़बुल्ला आंदोलन सहित कई फ़लस्तीनी संगठनों का "महत्वपूर्ण सहायक" रहा है और ये संगठन मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया में "सबसे ज़्यादा बाधकों में से एक" रहे हैं. राइस ने कहा, "ईरान अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में अस्थिरता पैदा करने वाली ताक़त है और उन गतिविधियों को रोकने के लिए उद्देश्य की एकता और संदेश देने की एकता ज़रूरी है." राइस ने कहा, "हम ईरान को साफ़ संदेश देना चाहते हैं, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर एक संयुक्त मोर्चे की ज़रूरत है." 'फिलहाल नहीं' विदेश मंत्री बनने के बाद अपने पहले विदेशी दौरे पर ब्रिटेन पहुँची राइस ने प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ से मुलाक़ात की. राइस ने शुक्रवार को ही कुछ देर पहले कहा था कि ईरान पर सैनिक हमला करना फ़िलहाल अमरीका की प्राथमिकता नहीं है. राइस का कहना था कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम की समस्या सुलझाने के लिए अभी कई कूटनीतिक रास्ते आपनाए जा सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान का परमाणु हथियार बनाना उसके पड़ोसियों के साथ-साथ पूरे विश्व के लिए अस्थिरता का कारण हो सकता है. ब्रिटेन में राइस ने ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से इराक़, इसराइल-फ़लस्तीन समस्या और ईरान पर व्यापक चर्चा की. उनका कहना था कि वे अपने एक हफ़्ते के यूरोप और मध्य पूर्व के दौरे में इसराइल और फ़लस्तीन में स्थायी शांति कायम करने के प्रयास करेंगी. राइस का ये भी कहना था कि अमरीका चाहता है कि पूरे यूरोप के साथ उसके संबंध फिर बेहतर हों विशेष तौर पर इसलिए क्योंकि यूरोप में कई देशों ने इराक़ युद्ध का विरोध किया था. लेकिन उन्होंने माना कि यूरोपीय नेताओं के साथ अब भी यूरोप के चीन को हथियार देने पर प्रतिबंध हटाने के मुद्दे पर मतभेद कायम हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||