|
अली सिस्तानी के सहयोगी की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में एक प्रमुख शिया नेता के सहयोगी की हत्या कर दी गई है. हमले में पाँच और लोग मारे गए हैं. शेख़ महमूद अल-मदैनी नामक शिया नेता पर बुधवार शाम सलमान पाक शहर में हमला किया गया. बग़दाद के दक्षिण में स्थित यह शहर सुन्नी चरमपंथियों के प्रभुत्व वाले इलाक़े में आता है. अल-मदैनी वहाँ प्रमुख शिया नेता अयातुल्ला अली सिस्तानी के प्रमुख प्रतिनिधि थे. हमले में अल-मदैनी के पुत्र और उनके चार अंगरक्षकों की भी मौत हो गई. अल-मदैनी को इराक़ में चुनावों का विरोध कर रहे गुटों से धमकियाँ मिली थीं. वैसे तो शिया नेता अयातुल्ला अली सिस्तानी ख़ुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन संयुक्त इराक़ी गठजोड़ को उनका समर्थन प्राप्त है. यह मुख्यतः शिया राजनीतिक दलों का गठजोड़ है. इराक़ में एक अन्य घटना में बंदूकधारियों ने बग़दाद के एक होटल पर धावा बोल छह लोगों की हत्या कर दी और एक तुर्क व्यापारी का अपहरण कर लिया. पुलिस के अनुसार क़रीब 10 बंदूकधारियों ने बखान होटल पर हमला कर अब्दुल क़ादिर तनरिकुलु नामक व्यापारी का अपहरण कर लिया. इस प्रकरण में हुई गोलीबारी में तनरिकुलु के छह कर्मचारी मारे गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||