|
गज़ा में चरमपंथी हमला, नौ मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल और गज़ा पट्टी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर हुए हमले में कम से कम छह इसराइली और तीन फ़लस्तीनी चरमपंथी मारे गए हैं. इसराइली सेना का कहना है कि चरमपंथियों ने पहले विस्फोटकों से भरे एक ट्रक से सुरक्षा के लिए बनी एक दीवार पर टक्कर मारी. उसके बाद उन्होंने अंधाधुँध गोलीबारी और बम भी फेंकना शुरू कर दिया. इसराइली सुरक्षा बलों की जवाबी गोलीबारी में तीन फ़लस्तीनी आत्मघाती हमलावर मारे गए. फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास ने कहा है कि उसने अल अक़्सा और एक अन्य चरमपंथी गुट के साथ मिलकर ये हमला किया. इसराइली सेना के अनुसार आत्मघाती हमला करनी में हुआ जो गज़ा पट्टी से इसराइल जाने का प्रवेश द्वार है. इस बीच ख़बर है कि इसराइली हेलिकॉप्टरों ने गज़ा में एक शरणार्थी शिविर पर मिसाइल से हमला किया. फ़लस्तीनी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि चरमपंथी गुट इस्लामिक जेहाद के ठिकाने पर हुए इस हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है. हमला इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने बताया है कि फ़लस्तीनी चरमपंथियों के हमले में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है और कहा है कि उसने अल अक़्सा शहीदी ब्रिगेड और एक अन्य चरमपंथी गुट के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. अल अक़्सा शहीदी ब्रिगेड को फ़तह से जुड़ा हुआ माना जाता है जो नवनिर्वाचित फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास की पार्टी है. कुछ ही दिनों पहले फ़लस्तीनी राष्ट्रपति चुनाव में महमूद अब्बास ने भारी अंतर से जीत हासिल की थी और अपने संबोधन में कहा था कि चरमपंथी गुट इसराइल के ख़िलाफ़ हथियारबंद संघर्ष रोक दें. उन्होंने इसराइल की तरफ़ शांति का हाथ बढ़ाया था और बातचीत की भी पेशकश की थी. गज़ा से बीबीसी संवाददाता एलेन जॉन्स्टन का कहना है कि ताज़ा हमले से इस पहल पर विपरीत असर पड़ सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||