|
अब्बास फलस्तीनी राष्ट्रपति चुनाव में जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री महमूद अब्बास दो तिहाई मतों के साथ जीत गए हैं. हालाँकि परिणाम की औपचारिक घोषणा आज बाद में की जाएगी. मतदान बाद के सर्वेक्षण में अब्बास को अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी मुस्तफ़ा बरग़ूती से बहुत आगे बताया जा रहा है. लोकतंत्रवादी नेता बरग़ूती ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. उनके अलावा पाँच अन्य उम्मीदवार अब्बास के मुक़ाबले चुनावी मैदान में उतरे थे. महमूद अब्बास ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा है कि वह अपनी जीत 'भाई यासिर अराफ़ात की आत्मा को समर्पित' करते हैं. उन्होंने अपनी जीत सुनिश्चित होने के बाद कहा है कि वह इसराइल से बातचीत फिर शुरू करना चाहते हैं. हमास से अपील अब्बास ने फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास से इसराइल के ख़िलाफ़ सशस्त्र आंदोलन समाप्त करने की भी अपील की. हमास ने चुनाव का बहिष्कार किया था. हमास के एक प्रतिनिधि ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि अब्बास को सफलता मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि इसराइल उन्हें मौक़ा नहीं देगा. हालाँकि इसराइली विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इसराइल अब्बास को एक ऐसे आदमी के रूप में देखता है जिनके साथ बातचीत की जा सकती है. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी कहा है कि वह महमूद अब्बास के साथ काम करना चाहेंगे. आरंभिक आंकड़ों के अनुसार रविवार को हुए मतदान में 66 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें महमूद अब्बास ने जीत का दावा किया09 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना इसराइल चुनाव के लिए पाबंदियाँ हटाएगा27 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना सद्दाम को समर्थन के लिए माफ़ी माँगी12 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना फ़तह के उम्मीदवार अब्बास26 नवंबर, 2004 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||