|
सबसे ऊँचे सड़क पुल का उदघाटन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के सबसे ऊँचे सड़क पुल का उदघाटन मंगलवार को हो गया. दक्षिणी फ़्रांस में स्थित इस सड़क पुल का उदघाटन किया राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने. टार्न नदी के ऊपर बना मिलो पुल 300 मीटर यानी 984 फ़ीट से भी ज़्यादा ऊँचा है. यानी इसकी ऊँचाई एफ़िल टॉवर से भी ज़्यादा है. यह सड़क पुल गुरुवार से यातायात के लिए खोला जाएगा. इस पुल का निर्माण यातायात की सुविधा के लिए किया गया है. पेरिस स्थित बीबीसी संवाददाता कैरोलिन व्याट का कहना है कि पुल की बनावट बहुत ख़ूबसूरत है. उन्होंने बताया कि टॉर्न घाटी से गुजरते स्टील और कंकरीट से बने इस पुल की छटा देखती ही बनती है. छटा इस सड़क पुल को सात पतले लेकिन मज़बूत खंभों का सहारा दिया गया है. इन खंभों के ऊपरी सिरे पर स्टील की जालियाँ लगी हुई हैं जो पुल से जुड़ी हुई हैं और एक तोरण द्वार की तरह दिखतीं हैं. मिलो के मेयर याक गॉडफ़्रेन ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "यह पुल बादलों के बीच लगता है. आर्किटेक्ट नॉर्मन फ़ोस्टर ने कला का अदभुत नमूना पेश किया है." दूसरी ओर फ़ोस्टर का कहना है कि उन्होंने इस ब्रिज का डिज़ाइन इस तरह किया है ताकि इसमें तितली की नज़ाकत दिखे. फ़्रांसीसी निर्माण कंपनी आइफ़ेज़ को 75 साल तक इस पुल का टोल टैक्स बटोरने का अधिकार मिला है. क्योंकि कंपनी ने पुल बनाने में वित्तीय मदद की है. इसी कंपनी ने एफ़िल टॉवर भी बनाया था. मिलो के लिए यह ब्रिज गौरव का प्रतीक बन गया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस पुल को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||