|
फ़लूजा में मुक़ाबला कर रहे हैं विद्रोही | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सैनिकों ने इराक़ के शहर फ़लूजा में विद्रोहियों के ठिकानों पर नए हवाई हमले किए हैं. सोमवार को सवेरे से ही शहर के कुछ हिस्सों से गोलाबारी की आवाज़ आ रही है. अमरीकी सेना ने फ़लूजा पर नियंत्रण करने का दावा करते हुए स्वीकार किया है कि शहर के दक्षिणी हिस्से में लड़ाई कुछ दिनों तक खिंच सकती है. अमरीकी सैनिकों के साथ मौजूद बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार विद्रोही ज़ोरदार प्रतिरोध कर रहे हैं क्योंकि वे ऐसी जगह जा फँसे हैं जहाँ उनके लिए निकलने के अवसर नहीं हैं और उनके पास एकमात्र विकल्प है लड़ते रहना. अमरीकी सेना ने शहर में घर-घर की जा रही तलाशी में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. हताहतों की भारी संख्या सप्ताह भर की लड़ाई में 1,200 से ज़्यादा विद्रोहियों के मारे जाने की ख़बर है. अमरीकी सेना ने अपने 38 जवानों और छह इराक़ी सैनिकों के मारे जाने की बात की है. इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने कहा है कि फ़लूजा में 400 विद्रोहियों को हिरासत में लिया गया है. लड़ाई में मारे गए आम लोगों का कोई आँकड़ा सामने नहीं आ पाया है. इस बीच सहायता एजेंसियों ने शहर में राहत सामग्री ले जाने की इजाज़त नहीं देने के लिए अमरीका की आलोचना की है. इराक़ी रेड क्रिसेंट के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि फ़लूजा में सैंकड़ो आम नागरिक फंसे हुए हैं जिन तक भोजन, पानी और दवाएँ पहुँचाने की सख़्त ज़रूरत है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||