|
ओहायो के मतदाताओं को रिझाने की कोशिश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में अब जबकि चुनाव में केवल दो दिन रह गए हैं, दोनों ही प्रमुख प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताक़त उन राज्यों में झोंक दी है जहाँ काँटे की टक्कर है. अमरीका में जो ताज़ा रूझान हैं उनके अनुसार लगभग 12 से 15 राज्यों में मुक़ाबला दिलचस्प रह सकता है और इनमें ओहायो की अपनी अलग अहमियत है. 1964 के बाद से आज तक ओहायो से जीते बिना कोई भी उम्मीदवार राष्ट्रपति नहीं बन सका है. वहीं जॉर्ज बुश की रिपब्लिकन पार्टी का तो कोई भी राष्ट्रपति ऐसा नहीं रहा जो ओहायो से हारा हो, मगर इस बार यहाँ बुश के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. समर्थन और विरोध ओहायो में फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण पांडे ने बताया कि ओहायो पहले रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माना जाता था मगर पिछले चार साल में हालात बदले हैं. उन्होंने कहा, "एक तो यहाँ काफ़ी लोगों की नौकरियाँ चली गईं और फिर इराक़ वगैरह के बारे में भी लोग बुश की नीति से सहमत नहीं थे जिसके कारण उन्होंने उनका साथ छोड़ दिया." डेबरा नाम की एक महिला ने कहा कि वे अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए बुश की वापसी नहीं चाहतीं. उन्होंने कहा, "मैं केवल इतना जानती हूँ कि मेरा एक 13 वर्ष का बेटा है और मैं नहीं चाहती कि वह इराक़ में जाकर उसी तरह फँस जाए जैसा कि वियतनाम में हुआ था." हालाँकि कई मतदाता यहाँ बुश को धर्म के नाम पर वोट डालना चाहते हैं. डेविड नाम के एक मतदाता ने कहा, "मुझे आशा है कि यहाँ के ईसाई मतदाता उनके लिए वोट डालेंगे क्योंकि वे एक धार्मिक व्यक्ति हैं और वही करते हैं जिस पर उन्हें विश्वास है." बुश धार्मिक हैं, ये घुट्टी यहाँ के बच्चों को भी पिला दी गई है. विक्टर नाम के एक बच्चे ने कहा, "मुझे पता है कि बुश एक ईसाई हैं, दूसरों का सम्मान करते हैं, वे राष्ट्रपति के रूप में एक अच्छा काम कर रहे हैं और आतंक के विरूद्ध लड़ाई एक अच्छा क़दम है." नज़र फ़िलहाल ओहायो के 20 इलेक्टोरल वोटों के लिए बुश और केरी बार-बार राज्य के चक्कर लगा रहे हैं क्योंकि आम मतदान में जो आगे रहा सारे इलेक्टोरल वोट भी उसे ही मिल जाएँगे. ओहायो के इन्हीं वोटों के लोभ में जॉन केरी चुनाव से ठीक पहले एक नवंबर को रॉक स्टार ब्रूस स्प्रिंगस्टिन को लेकर क्लीवलैंड में रैली करने वाले हैं. वहीं बुश पहले ही कोलंबस से एक अलग-सी आत्मीयता रखने वाले कैलीफ़ोर्निया के गवर्नर और फ़िल्म स्टार आर्नल्ड श्वार्जनेगर को लेकर सभा कर चुके हैं. 1970 में आर्नल्ड ने कोलंबस में पहली बार वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप जीतकर ऊँचाई की ओर क़दम बढ़ाया था. देखना है ओहायो अब किसको ताज़ पहनाता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||