BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 अक्तूबर, 2004 को 03:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तीन सैनिक अधिकारियों की छुट्टी
ग्वांतानामो ट्राइब्यूनल
ग्वांतानामो ट्राइब्यूनल में शामिल छह में से तीन अधिकारियों को हटाया गया
अमरीका ने ग्वांतानामो ट्राइब्यूनल में शामिल छह में से तीन अमरीकी सैनिक अधिकारियों को पक्षपात की शिकायत के बाद हटा दिया है.

इन अधिकारियों की जगह ट्राइब्यूनल में किसी को शामिल भी नहीं किया गया है.

क्यूबा के ग्वांतानामो में क़ैद चार संदिग्ध चरमपंथियों के ख़िलाफ़ मामले की सुनवाई इस ट्राइब्यूनल में होनी है. इनमें से पहली सुनवाई एक नवंबर से शुरू होगी.

अमरीकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि मुक़दमे की सुनवाई अपने निर्धारित समय पर ही शुरू हो जाएगी.

बचाव पक्ष के वकीलों ने ट्राइब्यूनल के प्रमुख पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था लेकिन इसके प्रमुख कर्नल पीटर ब्राउनबैक अपने पद पर बने हुए हैं.

जिन अधिकारियों को ट्राइब्यूनल से हटाया गया है उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं.

क़ैद

ग्वांतानामो बे की जेल में इस समय क़रीब 549 संदिग्ध चरमपंथियों को क़ैद करके रखा गया है. इनमें से ज़्यादातर को अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका की सैनिक कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया था.

अब छह में से तीन अधिकारियों की मौजूदगी में पहले दो मामलों की सुनवाई शुरू होगी. इनमें शामिल हैं ऑस्ट्रेलिया के डेविड हिक्स और यमन के सालिम अहमद हमदान.

News image
ग्वांतानामो बे में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं

पेंटागन का कहना है कि कि इसके बाद सूडान के इब्राहीम अहमद महमूद अल क़ोसी और यमन के अली हमज़ा अहमद सुलेमान अल बहलूल के लिए अतिरिक्त ट्राइब्यूनल सदस्य रखे जाएँगे.

एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की कि मुक़दमे की कार्यवाही की निगरानी कर रहे पेंटागन के अधिकारी जॉन एल्टनबर्ग ने कर्नल ब्राउनबैक को हटाने से इनकार कर दिया है.

बचाव पक्ष के वकीलों ने अपने तर्क में कहा था कि कर्नल ब्राउनबैक एल्टनबर्ग के मित्र हैं और इस तरह वे निष्पक्ष नहीं रह सकते.

लेकिन एल्टनबर्ग ने ट्राइब्यूनल के तीन सदस्यों के ख़िलाफ़ ही शिकायत को स्वीकार करते हुए उन्हें हटा दिया जबकि ब्राउनबैक अपने पद पर बने हुए हैं.

हटाए गए तीन सदस्यों की नियुक्ति भी पेंटागन ने ही की थी. जानकारों का कहना है कि इससे मुक़दमे की सुनवाई करने वाले विवादित आयोग की विश्वसनीयता पर और सवाल उठे हैं.

जबकि पेंटागन के अधिकारियों का कहना है कि इस क़दम से स्पष्ट है कि व्यवस्थित प्रक्रिया चल रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>