|
आदेश नहीं मानने के मामले की जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि वह इस आरोप की जांच कर रही है कि उसकी रिज़र्व यूनिट के सैनिकों ने एक कार्रवाई में हिस्सा लेने से इनकार किया है. सैनिकों के परिवार वालों ने कहा है कि उन्हें जिस मिशन पर भेजा जा रहा था वह बहुत ख़तरनाक़ था. अमरीकी सेना ने कहा है कि दक्षिणी इराक़ के तलील इलाक़े में कार्यरत सेना की रिज़र्व यूनिट के 17 सैनिकों पर यह आरोप है कि उन्होंने एक सप्लाई मिशन में हिस्सा लेने से इनकार किया है. सेना ने इसका और कोई विवरण नहीं दिया है लेकिन कुछ सैनिकों के परिवार वालों को यह कहते बताया गया है कि इन सैनिकों ने इस मिशन में शामिल होने से इसलिये इनकार किया क्योंकि उनके वाहनों की हालत ख़स्ता थी और उन्हें उचित सशस्त्र संरक्षण नहीं दिया गया था. आपूर्ति का काम एक वरिष्ठ सैनिक अधिकारी के अनुसार यह रिज़र्व यूनिट अमरीकी गंठबन्धन के सैनिकों के लिये खाना, पानी और ईंधन पहुंचाने का काम करती है. अधिकारी ने कहा है कि इन सैनिकों को हिरासत में नहीं लिया गया है और ऐसी घटनाएँ आम नहीं हैं. लेकिन अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि जाँच में यह भी देखा जायेगा कि इन सैनिकों के ख़िलाफ़ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए या नहीं. इराक़ी विद्रोही, अमरीकी काफ़िलों को ख़ास तौर पर अपना निशाना बनाते हैं लेकिन सप्लाई का काम अमरीकी सेना के लिये बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए इस काम में अगर अनुशासन टूटता है तो यह सेना के लिये गम्भीर विषय है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||