|
जॉर्ज बुश के कोट में खोट? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में जॉर्ज बुश और जॉन केरी के बीच राष्ट्रपति चुनाव की दिलचस्प टक्कर में एक और नई सरगर्मी शुरू हुई है और उसके केंद्र में है जॉर्ज बुश का कोट. दरअसल दोनों उम्मीदवारों के बीच हुई पहली बहस के दौरान बुश की पीठ पर कुछ उभार-सा देखा गया था और उसे लेकर मीडिया में तमाम अटकलें लग रही हैं. हवा ये चल पड़ी है कि पिछले सप्ताह मयामी में हुई इस बहस में बुश की पीठ पर तार लगे थे जिनसे उनको मदद पहुँचाई जा रही थी. कुछ वेबसाइटों में ऐसे आरोप लगे हैं कि रेडियो रिसीवर की सहायता से बुश के सहयोगी उनको बहस के दौरान सलाह दे रहे थे. मगर राष्ट्रपति बुश के लिए चुनाव अभियान चलानेवाले लोगों ने ऐसे आरोपों को बेबुनियाद क़रार देते हुए कहा है कि ये उभार उनकी जैकेट के मुड़ जाने से बना था. कोट का खोट कुछ वेबसाइटों में ये भी कहा गया कि बुश एक बुलेटप्रूफ़ जैकेट पहने थे और इस कथन को भी बुश के सहयोगियों ने निराधार बताया है. बुश के लिए अभियान चलानेवाले मैनेजर स्कॉट स्टैंज़ेल ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया,"लोग इंटरनेट पर हो रहे षडयंत्र के पीछे कुछ ज़्यादा ही समय बर्बाद कर रहे हैं जो हास्यास्पद है". राष्ट्रपति के लिए अभियान चलानेवाले एक और अधिकारी ने कहा कि ये उभार बस सिलाई की गड़बड़ी के कारण बना. निकोल डेवेनिश नाम के इस अधिकारी ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा,"उनके सूट जैकेट के अंदर कुछ भी नहीं था. बहुत संभव है कि बस उनकी जैकेट मुड़ गई हो". सीएटल टाइम्स नाम के एक अख़बार ने राष्ट्रपति बुश के कोट सिलनेवाले दर्जी जॉर्ज डी पेरिस से बात की है जिन्होंने बताया कि ये उभार तभी आ रहा था जब वे अपने हाथों को मोड़कर आगे झुक रहे थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||