BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 सितंबर, 2004 को 06:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के बाहर विस्फोट
ऑस्ट्रेलियाई दूतावास
विस्फोट ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के बाहर हुआ
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के बाहर एक विस्फोट में कम-से-कम नौ लोग मारे गए हैं.

कई लोग घायल हैं और ऐसी ख़बरें मिल रही हैं कि उनकी संख्या 160 से ऊपर है.

पुलिस का कहना है कि ये विस्फोट कार बम से हुआ और संभवतः ये एक आत्मघाती हमला है.

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री अलेक्जेंडर डॉनर ने विस्फोट को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक सीधा आतंकवादी हमला बताया है.

उन्होंने कहा,"ये विस्फोट ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के बाहर हुआ. आप इससे ये निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि इसका निशाना ऑस्ट्रेलिया था".

 ये विस्फोट ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के बाहर हुआ. आप इससे ये निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि इसका निशाना ऑस्ट्रेलिया था
अलेक्ज़ेंडर डॉनर, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री

उन्होंने कहा कि विस्फोट के पीछे इस्लामी चरमपंथी संगठन जेमा इस्लामिया का हाथ हो सकता है.

इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर दो साल पहले हुए विस्फोटों में इसी संगठन का हाथ बताया गया था.

2002 में हुए इस विस्फोट में 200 से ज़्यादा लोग मारे गए थे जिनमें कई ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक थे.

अलेक्जेंडर डॉनर इस विस्फोट की पड़ताल के लिए दल-बल के साथ ख़ुद इंडोनेशिया पहुँच रहे हैं.

विस्फोट

घटनास्थल से बीबीसी के एक संवाददाता ने बताया कि दूतावास की चहारदीवारी के पास विस्फोट से एक बड़ा गड्ढा बन गया.

दूतावास के आस-पास कम-से-कम छह ऐसी इमारतें विस्फोट की चपेट में आईं जहाँ दफ़्तर हैं.

चारों तरफ कारों और मोटरसाइकिलों के टूटे हिस्से बिखरे हुए हैं.

आसपास के छह कार्यालय परिसर भी इस ताक़तवर धमाके से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दूतावास का कोई ऑस्ट्रेलियाई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>