|
मुशर्रफ़ को सहयोग देने का आग्रह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों की जाँच के लिए गठित आयोग ने अमरीका सरकार से कहा है कि वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को और सहयोग दे. गुरूवार को प्रकाशित आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुशर्रफ़ ने बदलावों को नया रूप दिया. आयोग ने मुशर्रफ़ के शासन को पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में स्थिरता के लिए सबसे अच्छी उम्मीद बताया. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुस्लिम चरमपंथ के ख़िलाफ़ जारी संघर्ष में पाकिस्तान के महत्व को बढ़ा-चढ़ाकर बता पाना कठिन है. इस स्वतंत्र आयोग ने अमरीका सरकार से अनुरोध किया कि वह पाकिस्तान की सहायता के लिए लंबी अवधि के आश्वासन दे. आयोग ने कहा कि अमरीका को सैनिक सहायता से लेकर बेहतर शिक्षा की व्यवस्था जैसे विषयों तक के लिए व्यापक तौर पर सहयोग देना चाहिए. पाकिस्तान ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ अमरीका की जारी मुहिम में शुरू से उसका साथ दिया है. अमरीका का साथ देने के लिए परवेज़ मुशर्रफ़ को अपने देश में कट्टरपंथी ताक़तों के विरोध का भी सामना करना पड़ा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||