|
बुश इराक़ पर नए प्रस्ताव को लेकर आशावान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि इराक़ के भविष्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकता की एक नई भावना उभरी है. उन्होंने विश्वास जताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इराक़ के बारे में नए प्रस्ताव को जल्दी ही मंज़ूरी दे देगी. राष्ट्रपति बुश ने इटली की राजधानी रोम में इतालवी प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी से बातचीत करने के बाद ये कहा. यूरोप की यात्रा पर निकले बुश इटली के बाद फ़्रांस जा रहे हैं. राष्ट्रपति बुश फ़्रांस के नॉर्मैंडी शहर में डी-डे की 60वीं वर्षगांठ पर होनेवाले समारोह में भाग लेने जा रहे हैं. 1944 के जून में मित्र राष्ट्रों ने फ़्रांस के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र पर हमला कर यूरोप को नाज़ी जर्मनी के हाथों में जाने से बचाया था. प्रस्ताव पर आपत्ति फ़्रांस ने इराक़ के बारे में नए प्रस्ताव में लिखित शब्दों के इरादों के बारे में आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि पेरिस में बुश जब फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़ाक शिराक से मिलेंगे तो शिराक उनसे प्रस्ताव में कुछ और बदलाव करने के लिए ज़ोर डाल सकते हैं. फ़्रांसीसी राष्ट्रपति ख़ासतौर से इराक़ से अमरीकी सेना के लौटने की एक निश्चित समयसारिणी बनाए जाने पर ज़ोर डाल सकते हैं. रूस ने भी इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है और फिर कहा है कि इस प्रस्ताव पर और काम किए जाने की ज़रूरत है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||