|
अंतरिम सरकार आदर्श नहीं:ब्राहिमी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में संयुक्त राष्ट्र के दूत लख़दर ब्राहिमी ने माना है कि इराक़ में अंतरिम सरकार की राह आसान नहीं होगी. उन्होंने इराक़ियों से अपील की वे अंतरिम सरकार को स्वीकार करें और अगले साल देश में आम चुनाव की तैयारी में सरकार से सहयोग करें. इराक़ में अंतरिम सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में संयुक्त राष्ट्र दूत ने माना कि नई सरकार की बनावट से इराक़ियों का हर तबका संतुष्ट नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार के सदस्यों को ख़ुद को स्वीकार्य बनाने के लिए काफ़ी मेहनत करनी होगी. हालाँकि ब्राहिमी ने माना कि मौजूदा परिस्थितियों में इससे बेहतर सरकार का गठन संभव नहीं था. सुरक्षा परिषद में बहस इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इराक़ को लेकर एक नए प्रस्ताव पर बहस हो रही है. अमरीका और ब्रिटेन ने इराक़ के भविष्य के बारे में यह संशोधित प्रस्ताव पेश किया है. इसमें अंतरिम इराक़ी प्रशासन को इराक़ी सुरक्षा बलों पर पूर्ण नियंत्रण की बात है. संशोधित प्रस्ताव की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसमें पहली बार इराक़ से अमरीकी अगुआई वाली सैनिक टुकड़ियों को निकालने के चरणबद्ध कार्यक्रम का संकेत है. हालाँकि इसमें यह भी ज़िक्र है कि यदि इराक़ सरकार चाहे तो अमरीकी नेतृत्व वाली सेना आगे भी इराक़ में बनी रह सकेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||