| इराक़ में नई अंतरिम सरकार का गठन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में मंगलवार को नए राष्ट्रपति के नाम की घोषणा के साथ ही नई अंतरिम सरकार के गठन की औपचारिकता पूरी हो गई है. बग़दाद में मंगलवार को नई अंतरिम सरकार को शपथ दिला दी गई. नई सरकार 30 जून को आधिकारिक रूप से सत्ता संभालेगी. नए प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने नई सरकार की प्राथमिकताएं बताई हैं जिनमें सर्वोच्च प्राथमिकता एक भरोसेमंद राष्ट्रीय रक्षा सेना का गठन होगी. ईयाद अलावी ने कहा है कि देश में एक सुरक्षित माहौल तैयार करने की कोशिश की जाएगी जिससे एक आज़ाद और संप्रभु देश का निर्माण हो, तभी देश आर्थिक प्रगति के रास्ते पर चल सकेगा. लेकिन ईयाद अलावी ने ज़ोर देकर कहा कि देश को अमरीका और अन्य देशों से मदद की ज़रूरत है ताकि देश को (उनके शब्दों में) 'दुश्मनों' से बचाया जा सके. अमरीका ने नई अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत करते हुए कहा है इससे इराक़ में आज़ाद माहौल बनाने का रास्ता बनेगा. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने साथ ही आगाह भी किया कि सत्ता हस्तांतरण के अवसर पर हिंसा की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि नई अंतरिम सरकार के गठन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न हो गई. उन्होंने कहा कि उनके विशेष दूत लख़दर ब्राहिमी को सरकार के गठन की प्रक्रिया में कुछ मोल-भाव भी करना पड़ा. नई सरकार मंगलवार को इराक़ में काफ़ी व्यस्त दिन रहा. पिछले साल अमरीका की नियुक्त की हुई अंतरिम शासकीय परिषद मंगलवार को भंग हो गई.
लेकिन भंग होने से पहले परिषद ने मंगलवार को ही इराक़ के नए राष्ट्रपति पद पर ग़ाज़ी अल यावर को चुन लिया और सारे अंतरिम अधिकार नई सरकार को सौंप दिए. जबकि राष्ट्रपति पद के लिए अमरीका के पसंदीदा उम्मीदवार अदनान पचाची थे. इस मौक़े पर अमरीका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इराक़ में अमरीकी गठबंधन प्रशासन इस महीने तक के अंत तक काम करती रहेगी. ग़ौरतलब है कि अमरीका ने इराक़ की नई अंतरिम सरकार को 30 जून को सत्ता सौंपने का ऐलान किया है. विस्फोट एक तरफ़ तो सरकार के गठन की प्रक्रिया चल रही थी, दूसरी राजधानी बग़दाद में एक साथ कई बम विस्फोट हुए जिनमें अनेक लोग हताहत हुए. विस्फोट ग्रीन ज़ोन के पास हुए, जहाँ अमरीकी सेनाओं का मुख्यालय है. अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि इन विस्फोटों में तीन लोग मारे गए हैं जबकि इराक़ी सूत्रों ने मृतकों की संख्या कहीं ज़्यादा बताई है. विस्फोटों में एक कुर्दिश पार्टी के मुख्यालय को भी भारी नुक़सान पहुँचा है. इराक़ी अधिकारियों का कहना है कि देश के उत्तरी हिस्से में बेइजी इलाक़े में एक कार विस्फोट में 11 लोग मारे गए. यह विस्फोट भी एक अमरीकी सैन्य अड्डे के बाहर हुआ. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||