|
सुरक्षा बढ़ा रहा है संयुक्त राष्ट्र | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान का कहना है कि ओसामा बिन लादेन के कथित संदेश में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों और ख़ुद उनके विरुद्ध दी गई धमकियों को वह गंभीरता से ले रहे हैं. रिकॉर्ड किए गए इस संदेश में कहा गया है कि जो भी इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर और वहाँ संयुक्त राष्ट्र के दूत लखदर ब्राहिमी के साथ ही कोफ़ी अन्नान की हत्या करेगा उसे 10 किलोग्राम सोना दिया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह न्यूयॉर्क में मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा रहा है. उधर अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी का कहना है कि रिकॉर्डिंग में ओसामा बिन लादेन की आवाज़ ही है. अन्नान ने संवाददाताओं को बताया, "निश्चित रूप से हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं और हमें एहतियात बरतनी होगी." संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को ही घोषणा की थी कि वह न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए दो करोड़ 10 लाख डॉलर ख़र्च करने की योजना बना रहा है. बग़दाद में पिछले साल अगस्त में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर हुए हमले में 22 लोग मारे गए थे. मारे जाने वालों में संयुक्त राष्ट्र के इराक़ के दूत भी थे. इन शीर्ष लोगों को निशाना बनाने के लिए इनाम देने वाला संदेश एक वेबसाइट पर लगा है जिसके बारे में माना जाता है कि उसे इस्लामी आतंकवादी इस्तेमाल करते हैं. इसमें इराक़ के मुसलमानों से अपील की गई है कि वे जिहाद का झंडा उठाएँ. विश्लेषकों का कहना है कि टेप में जिस भाषा का इस्तेमला किया गया है वह पहले के टेपों जैसी ही है मगर इसमें ये भी कहा गया है कि इससे पहले ओसामा बिन लादेन ने कभी भी किसी को मारने के लिए इनाम देने की बात नहीं कही थी. अमरीका ने ओसामा बिन लादेन के पकड़े या मारे जाने चपर दो करोड़ 70 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||