|
मुक्तदा सदर की गिरफ़्तारी का वारंट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं के प्रवक्ता का कहना है कि कट्टरपंथी शिया मौलवी मुक्तदा सदर की गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया गया है. बताया गया है कि वैसे तो एक इराक़ी न्यायाधीश ने कुछ महीने पहले ही ये वारंट एक अन्य मौलवी अब्दुल मजीद अल-खोई की हत्या के सिलसिले में जारी किया था. प्रवक्ता का कहना था कि गिरफ़्तारी किसी भी समय बिना चेतावनी दिए हो सकती है. ये घोषणा उस समय की गई है जब मुक्तदा सदर के समर्थकों ने दक्षिणी इराक़ में स्थित बसरा शहर के गवर्नर के दफ़्तर पर किया कब्ज़ा समाप्त कर दिया है. उधर बगदाद के पश्चिमी शुआला इलाक़े में मुक्तदा सदर के समर्थक बताए जाने वाले हथियारबंद चरमपंथियों के साथ अमरीकी सैनकों की ज़बरदस्त भिड़ंत हुई है.
इसके दौरान अमरीकी अपाचे हेलिकॉप्टरों ने गोलाबारी की है. बग़दाद से रिचर्ड लिस्टर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शिया समुदाय और अमरीका की अगुआई वाली फ़ौजों के बीच ये अब तक का सबसे बड़ा संघर्ष है. वरिष्ठ शिया मौलवी मुक्तदा अल सद्र के समर्थक पिछले कुछ दिनों में कम से कम चार इराकी शहरों में प्रदर्शन कर चुके हैं. हर जगह व्यापक हिंसा भड़की है. कल नजफ़ में गठबंधन सेना और शिया प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष में कई लोग मारे गए और 100 से ज़्यादा घायल हुए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||