BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 अप्रैल, 2004 को 19:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुक्तदा सदर की गिरफ़्तारी का वारंट
News image
बग़दाद में कार्रवाई में अपाचे हेलीकॉप्टरों को लगाया गया
इराक़ में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं के प्रवक्ता का कहना है कि कट्टरपंथी शिया मौलवी मुक्तदा सदर की गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया गया है.

बताया गया है कि वैसे तो एक इराक़ी न्यायाधीश ने कुछ महीने पहले ही ये वारंट एक अन्य मौलवी अब्दुल मजीद अल-खोई की हत्या के सिलसिले में जारी किया था.

प्रवक्ता का कहना था कि गिरफ़्तारी किसी भी समय बिना चेतावनी दिए हो सकती है.

ये घोषणा उस समय की गई है जब मुक्तदा सदर के समर्थकों ने दक्षिणी इराक़ में स्थित बसरा शहर के गवर्नर के दफ़्तर पर किया कब्ज़ा समाप्त कर दिया है.

उधर बगदाद के पश्चिमी शुआला इलाक़े में मुक्तदा सदर के समर्थक बताए जाने वाले हथियारबंद चरमपंथियों के साथ अमरीकी सैनकों की ज़बरदस्त भिड़ंत हुई है.

मुक्तदा सदर
मुक्तदा सदर के समर्थकों ने जहाँ-जहाँ प्रदर्शन किए वहाँ-वहाँ हिंसा हुई

इसके दौरान अमरीकी अपाचे हेलिकॉप्टरों ने गोलाबारी की है.

बग़दाद से रिचर्ड लिस्टर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शिया समुदाय और अमरीका की अगुआई वाली फ़ौजों के बीच ये अब तक का सबसे बड़ा संघर्ष है.

वरिष्ठ शिया मौलवी मुक्तदा अल सद्र के समर्थक पिछले कुछ दिनों में कम से कम चार इराकी शहरों में प्रदर्शन कर चुके हैं.

हर जगह व्यापक हिंसा भड़की है.

कल नजफ़ में गठबंधन सेना और शिया प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष में कई लोग मारे गए और 100 से ज़्यादा घायल हुए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>