BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 मार्च, 2004 को 16:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटेन के उच्चायुक्त का कश्मीर दौरा
शबीर शाह और माइकल आर्थर
आर्थर ने कई पृथकतावादियों से मुलाक़ात की
भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त सर माइकल आर्थर ने गुरूवार को भारत प्रशासित कश्मीर में अलगाववादी नेताओं से बातचीत की है.

सर माइकल तीन दिन के कश्मीर दौरे पर हैं.

भारत में उच्चायुक्त का पदभार संभालने के बाद उनकी ये पहली कश्मीर यात्रा है.

श्रीनगर पहुंचने पर वे सीधे प्रमुख अलगाववादी नेता और डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के अध्यक्ष शब्बीर शाह के घर उनसे मिलने पहुँचे.

वहाँ दोनों के बीच राज्य के मौजूदा हालात, भारत-पाकिस्तान संबंध और भारत सरकार और अलगाववादी संगठनों के एक गुट के बीच चल रही बातचीत पर चर्चा हुई.

बाद में सर माइकल आर्थर जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन यासीन मलिक से भी मिले और विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.

व्यापक दौरा

इससे पहले बुधवार को उन्होंने राज्यपाल एस के सिन्हा, मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद और उप- मुख्यमंत्री मंगतराम शर्मा से भी जम्मू में मुलाकात की थी.

इस बारे में ब्रितानी उच्चायोग ने कहा है कि ब्रिटेन सरकार राज्य में अमन क़ायम करने की मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार की कोशिशों का स्वागत करती है.

सर माइकल आर्थर
शांति स्थापना प्राथमिकता पर है

इस बयान में भारत सरकार के उन प्रयासों की भी सराहना की गई जिसके तहत वो जम्मू और कश्मीर में सक्रिय सभी राजनीतिक ताक़तों के साथ बातचीत कर रही है.

साथ ही इस बातचीत में शामिल होने के सर्वदलीय हुर्रियत कांफ्रेंस के फ़ैसले को सकारात्मक क़दम मानते हुये बयान में कहा गया, "हम बाक़ी सब को भी इसमें शामिल होने के लिये प्रोत्साहित करेंगे."

शब्बीर शाह और यासीन मलिक दोनों ने बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन को बताया कि उन्होंने ब्रिटेन के उच्चाययुक्त को कश्मीर में "भारतीय सेना के बढ़ते मानवाधिकार उल्लंघन" से जुड़ी बातों की जानकारी दी.

शब्बीर शाह ने कहा कि उन्होंने ख़ासतौर पर ये साफ़ किया कि वह कश्मीर के शांतिपूर्ण हल के लिए पूरा सहयोग देने के लिये तैयार थे लेकिन "भारत सरकार ही पीछे हट गई."

ब्रिटेन के उच्चायुक्त के साथ रक्षा सलाहकार समेत उच्चायोग के चार दूसरे सदस्य भी इस वार्ता में शामिल थे.

सर माइकल विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सुरक्षाबलों और वाणिज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण लोगों से भी मिलेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>