|
गद्दाफ़ी पर अस्थिरता फैलाने के आरोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लीबिया के राष्ट्रपति कर्नल गद्दाफ़ी पर दोबारा राजनीतिक अस्थिरता फैलाने के गंभीर आरोप लगे हैं. ये आरोप संयुक्त राष्ट्र के सिएरा लियोन में युद्ध अपराधों की जाँच कर रहे न्यायालय के मुख्य वकील ने लगाए हैं. मुख्य वकील डेविड क्रेन ने कहा है कि पश्चिम अफ़्रीका में राजनीतिक अस्थिरता फैलाने के लिए कर्नल गद्दाफ़ी ज़िम्मेदार हैं. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि लाइबेरिया, सिएरा लियोन, आइवरी कोस्ट और गिनी में दस साल तक अस्थिरता फैलाने का विस्तृत कार्यक्रम बनाया गया. उनका कहना है कि इन देशों में लीबिया के समर्थन वाली सरकारों को सत्ता में लाने की कोशिश की गई. जब उनसे पूछा गया कि क्या कर्नल गद्दाफ़ी को सज़ा हो सकती है तो क्रेन ने कहा कि सभी विकल्प खुले हैं. इन न्यायलय में अगले सप्ताह सुनवाई होनी है. ये आरोप उस समय लगाए गए हैं जब लीबिया पश्चिमी देशों, विशेष तौर पर अमरीका और ब्रिटेन से, रिश्ते सुधारने में जुटा हुआ है. ये दोनो देश सिएरा लियोन से संबंधित युद्ध अपराधों के न्यायालय का समर्थन कर रहे हैं. कुछ ही महीने पहले लीबिया ने घोषणा की थी कि वह महाविनाश के हथियार कार्यक्रम को पूरी तरह ख़त्म करना चाहता है. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने लीबिया की इस घोषणा का स्वागत किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||