|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लीबियाई हथियार नष्ट करने की तैयारी
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ लीबियाई प्रतिनिधिमंडल की मुलाक़ात का कुछ ब्यौरा गुप्त रूप से मिलना शुरु हो गया है. इस ब्यौरे से पता चलता है कि एजेंसी के हथियार निरीक्षक अब लीबिया में परमाणु हथियार नष्ट करने की तैयारी कर रह हैं. इससे पहले लीबिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाविनाश के हथियार कार्यक्रम को पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निरीक्षण संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अल बारदेई से मुलाक़ात की थी. इससे पहले लीबिया ने पश्चिमी देशों के साथ नौ महीने चली गुप्त बातचीत के बाद शनिवार को घोषणा की थी कि वह महाविनाश के हथियारों के कार्यक्रम को पूरी तरह ख़त्म कर देगा. इस घोषणा के 24 घंटे के अंदर ही लीबिया के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के मुखिया से मुलाक़ात की है. एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बातचीत के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि इस बारे में इस सप्ताह कोई आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है. जानकारों का कहना है कि लीबिया के हथियारों को नष्ट करने में वर्षों का समय लग सकता है. विएना में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अब दोनों पक्षों को यह देखना है कि लीबिया के इस वादे पर अमल किस तरह से किया जाए और भविष्य में निगरानी की क्या व्यवस्था की जाए. एजेंसी के प्रवक्ता मार्क ग्वोज़डेकी का कहना था, "अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के अध्यक्ष मोहम्मद अल बारदेई ने लीबिया के महाविनाश के हथियारों के कार्यक्रम को ख़त्म करने के विषय में लीबियाई अधिकारियों से मुलाक़ात की है."
महाविनाश के हथियार बनाने के कार्यक्रम को पूरी तरह बंद करने के साथ-साथ लीबिया लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम को भी सीमित करने के लिए तैयार हो गया है. इससे पहले लीबिया के प्रधानमंत्री शुक्री ग़नीम भी कह चुके हैं कि उनका देश परमाणु हथियारों पर धन ख़र्च करने के बजाय देश के विकास पर ध्यान देना चाहता है. लीबिया की इस घोषणा का अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने स्वागत किया था. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने भी कहा था कि लीबिया का यह ऐतिहासिक और साहसिक फ़ैसला है. लीबिया के राष्ट्रपति कर्नल गद्दाफ़ी कह चुके हैं कि उनके देश ने महाविनाश वाले हथियार विकसित करने की कोशिश ज़रूर की लेकिन अब वह अपने कार्यक्रम पूरी तरह बंद कर रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||