|
लीबिया ने रासायनिक हथियारों का ब्यौरा दिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लीबिया ने संयुक्त राष्ट्र को सौंपे गए दस्तावेज़ में कहा है कि उसके पास 20 टन मस्टर्ड गैस है. उसने अपने पास अन्य ख़तरनाक रसायन होने की भी बात की है. लीबिया ने अपने रासायनिक हथियारों संबंधी दस्तावेज़ शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र को सौंपे हैं. हेग में ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर द प्रोहिबिशन ऑफ़ केमिकल वेपन्स(ओपीसीडब्ल्यू) के महानिदेशक रोजीलियो फ़र्टर ने दस्तावेज़ पाने के बाद कहा, "आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. यह लीबिया, अरब जगत और पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह निरस्त्रीकरण की व्यवस्था को मज़बूत बनाता है." उन्होंने लीबिया के क़दम को रासायनिक हथियारों के पूर्ण उन्मूलन की दिशा में एक बड़ा प्रयास बताया. लीबिया ने कहा है कि उसके पास मस्टर्ड गैस का भंडार होने के अलावा सरीन और अन्य ख़तरनाक गैस बनाने के लिए रसायन भी मौजूद हैं. अब इन रसायनों को संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की मौजूदगी में नष्ट किया जाएगा. इसी सप्ताह लीबिया ने अंतरराष्ट्रीय इंस्पेक्टरों की उपस्थिति में रासायनिक बमों के 3000 खोखों को नष्ट किया है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिसंबर महीने में लीबिया ने महाविनाश के हथियार संबंधी अपने कार्यक्रमों को छोड़ने की घोषणा की थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||