BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 फ़रवरी, 2004 को 09:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लीबिया के विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा
मोहम्मद अब्दुल रहमान शलक़म
यह तीस साल बाद किसी लीबियाई विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा है
लीबिया के विदेश मंत्री मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाक़ात करेंगे.

लीबिया के किसी विदेश मंत्री की क़रीब तीस साल के बाद यह पहली ब्रिटेन यात्रा है.

लीबिया के विदेश मंत्री मोहम्मद अब्दुल रहमान शलक़म दो दिन की यह यात्रा सोमवार को शुरू हुई और उन्हें राजनयिक भोज दिया गया.

1959 के बाद लीबिया के किसी विदेश मंत्री ने ब्रिटेन की यात्रा नहीं की है.

ब्रितानी सरकार लीबिया के विदेश मंत्री के इस दौरे को बहुत महत्वपूर्ण यात्रा बता रही है.

शलक़म प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाक़ात के अलावा ब्रितानी विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ से भी बातचीत करेंगे.

ग़ौरतलब है कि लीबिया ने हाल ही में यह घोषणा की है कि वह अपना परमाणु कार्यक्रम बंद कर रहा है.

बेहतरी

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने लीबिया के विदेश मंत्री की इस यात्रा को दोनों देशों के बीच सुधरते संबंधों के मद्देनज़र एक मील का पत्थर बताया है.

टोनी ब्लेयर
रिश्तों में बेहतरी की उम्मीद

यह भी कहा गया है कि लीबिया के विदेश मंत्री की यह यात्रा उसे अंतरराष्ट्रीय मुख्य धारा में लाने के व्यापक कार्यक्रम का ही एक हिस्सा है.

ब्रिटेन ने लीबिया के साथ 1999 में राजनयिक संबंध बहाल किए थे, तब से मंत्रि स्तर पर दोनों देशों का यह पहला संपर्क है.

1988 में लॉकरबी के ऊपर हुए विमान हादसे के बाद 1999 में लीबिया ने दो लीबियाई अभियुक्तों को मुक़दमे के लिए सौंपा था.

ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जैफ़री होव ने ब्रिटेन और लीबिया के संबंधों मे आई बेहतरी का स्वागत किया है.

बीबीसी संवाददाता जेम्स रॉबिन्स का कहना है कि इस बेहतरी से मध्य पूर्व के अन्य देशों को भी प्रोत्साहित करके क्षेत्रीय स्थिरता और समृद्धि की उम्मीद लगाई जा रही है.

संभावना व्यक्त की जा रही है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर निकट भविष्य में लीबिया के नेता कर्नल क़द्दाफ़ी से भी मुलाक़ात करेंगे.

उधर इटली के प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी भी मंगलवार को लीबिया जा रहे हैं जहाँ वहाँ के नेता कर्नल मुअम्मार क़द्दाफ़ी से मुलाक़ात करेंगे.

अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करने की लीबिया की घोषणा के बाद वहाँ का दौरा करने वाले किसी पश्चिमी देश के वह पहले नेता हैं.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>