|
अमरीकी मुख्यालय पर रॉकेट हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में चरमपंथियों ने राजधानी बग़दाद में अमरीकी प्रशासन के मुख्यालय को रॉकेटों से निशाना बनाया है. अमरीकी अधिकारियों के अनुसार रविवार रात मुख्यालय परिसर में कम से कम आठ रॉकेट आ कर गिरे. इनमें से पाँच रॉकेट अल-रशीद होटल से टकराए. इससे इमारत को थोड़ा नुक़सान पहुँचा और एक व्यक्ति घायल हुआ. उल्लेखनीय है कि इस होटल के बाद की इमारत ही वह स्थान है जहाँ सोमवार को इराक़ के अंतरिम संविधान पर हस्ताक्षर होने हैं. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार रॉकेट परिसर के पास खड़ी एक कार से दागे गए. बाद में कार विस्फोट से नष्ट हो गई. इराक़ में अमरीकी प्रशासन के बग़दाद स्थित मुख्यालय पर यों तो पहले भी हमले हुए हैं, लेकिन बीबीसी संवाददाता के अनुसार ताज़ा हमला हाल के महीनों का सबसे बड़ा हमला है. अमरीकी प्रशासन के मुख्यालय वाले इस पूरे इलाक़े को ग्रीन-ज़ोन के नाम से जाना जाता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||