BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बर्ड फ़्लू की आशंका ग़लत निकली
मुर्गियों से फैल रहा है बर्ड फ़्लू
एशियाई देशों में बर्ड फ़्लू से कई जानें जा चुकी हैं
जर्मनी के हैम्बर्ग के अस्पताल में थाईलैंड की एक महिला पर्यटक को बर्ड फ़्लू की आशंका में भर्ती किया गया था. हालांकि डॉक्टरों ने जाँच के बाद कहा है कि उन्हें बर्ड फ़्लू नहीं है.

आपात सेवाओं के अधिकारियों का कहना है कि इस महिला के साथ यात्रा कर रही महिला को भी निगरानी में रखा गया था.

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार नॉश इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रॉपिकल इंस्टिट्यूट ने इस बात की पुष्टि की है कि दो लोगों को बर्ड फ़्लू की आशंका से भर्ती किया गया था.

जाँच के बाद डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें बर्ड फ़्लू नहीं है.

शहर के संक्रामक रोग विभाग की क्लारा स्कैलाइच ने कहा था, ''इस बात की आशंका बहुत कम है कि इन पर्यटकों को बर्ड फ़्लू हो.''

ये दोनों महिलाएँ थाईलैंड से से जर्मनी पहुँची थीं.

एशियाई देशों में बर्ड फ़्लू से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

वैज्ञानिकों को आशंका है कि मुर्गियों और दूसरे पक्षियों में होने वाली ये बीमारी कहीं मनुष्यों के वायरस के साथ मिलकर मनुष्यों से मनुष्यों के बीच न फैलने लगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>