|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हटन रिपोर्ट की ख़ास बातें
ब्रितानी रक्षा मंत्रालय के सलाहकार वैज्ञानिक डॉक्टर डेविड केली की मौत से जुड़ी परिस्थितियों की जाँच करने वाले हटन आयोग ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में कई मुद्दों पर विस्तार से रोशनी डाली गई है. रिपोर्ट की मुख्य बातें- डॉक्टर केली की मौत के बारे में: उन्होंने आत्महत्या की और उसमें किसी अन्य व्यक्ति की कोई भूमिका नहीं थी किसी को यह अंदाज़ा नहीं था कि अपने ऊपर पड़ रहे दबाव की वजह से डॉक्टर केली आत्महत्या जैसा क़दम उठा सकते हैं डॉक्टर केली को सुझाव देना या उनकी मदद करना आसान काम नहीं था यह कहना बहुत मुश्किल है कि किन कारणों से उन्होंने आत्महत्या की, शायद इसका कारण ये था कि वे सार्वजनिक रूप से अपमानित महसूस कर रहे थे उन्हें अपने पेशेवर सम्मान की भी चिंता थी और उन्हें अपनी नौकरी ख़तरे में दिख रही थी गिलिगन की रिपोर्ट के बारे में: महाविनाश के हथियारों के बारे में सरकार पर तथ्यों से हेरफेर करने का आरोप गंभीर है और इस आरोप को सरकार और संयुक्त ख़ुफ़िया समिति की ईमानदारी पर हमले के रूप में देखा जाना चाहिए सद्दाम हुसैन के महाविनाश के हथियारों के बारे में जानकारी ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली थी कि वे उनका इस्तेमाल 45 मिनट के भीतर कर सकते हैं, सरकार ने उस ख़ुफ़िया रिपोर्ट को विश्वसनीय माना एंड्रयू गिलिगन ने अपनी रिपोर्ट में जो आरोप लगाए हैं वो सही नहीं हैं यह पता लगाना असंभव है कि डॉक्टर केली ने गिलिगन को वास्तव में क्या जानकारी दी डॉक्टर केली ने गिलिगन से यह नहीं कहा था कि सरकार जानती थी कि 45 मिनट वाला दावा ग़लत है, या ख़ुफ़िया एजेंसियों को इस दावे पर पूरा विश्वास नहीं था बीबीसी की भूमिका के बारे में: बीबीसी की संपादकीय व्यवस्था में ख़ामियाँ थीं, किसी संपादक ने उनकी रिपोर्ट की जाँच नहीं की लेकिन उसे प्रसारित कर दिया गया बीबीसी के शीर्ष अधिकारी पूरे मामले की जाँच गहराई से करने में नाकाम रहे बीबीसी में जिस तरह शिकायतों की पड़ताल की जाती है वह व्यवस्था दोषपूर्ण है गिलिगन के दावों और उनकी गतिविधियों की ठीक से जाँच नहीं की गई महाविनाश के हथियारों पर सरकारी रिपोर्ट के बारे में: प्रधानमंत्री की इराक़ के हथियार कार्यक्रम पर एक सख़्त रिपोर्ट तैयार करने की मंशा का परोक्ष असर रिपोर्ट तैयार करने वालों पर हुआ होगा इसलिए शायद उनकी भाषा सामान्य से अधिक सख़्त है संयुक्त ख़ुफ़िया समिति के प्रमुख जॉन स्कारलेट ने इस बात की कोशिश की थी कि हथियारों पर जारी होने वाले दस्तावेज़ में कही गई बातें ख़ुफ़िया रिपोर्ट से मेल खाती हों इराक़ी हथियारों के बारे में दस्तावेज़ को सनसनीखेज़ बनाने का आरोप इस हद तक ही सही है कि रिपोर्ट उतनी सख़्त लिखी गई थी जिस हद तक ख़ुफ़िया जानकारी की बुनियाद पर संभव थी लेकिन गिलिगन की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस दस्तावेज़ में तथ्यों के साथ हेरफेर किया गया था, इस आरोप को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है केली का नाम ज़ाहिर करने पर: डॉक्टर केली का नाम किसी गुप्त रणनीति के तहत जारी नहीं किया गया था यह ज़रूरी था कि विदेशी मामलों की समिति डॉक्टर केली से बातचीत करे अगर सरकार एक सीमा के बाद केली के बारे जानकारी छिपाती तो उस पर मामले को रफ़ादफ़ा करने का आरोप लगता सरकार का यह विश्वास कि डॉक्टर केली का नाम ज़ाहिर होना अवश्यंभावी है, ठोस बुनियाद पर आधारित था रक्षा मंत्रालय ने डॉक्टर केली का नाम सार्वजनिक होने के बाद कई ज़रूरी क़दम उठाए रक्षा मंत्रालय ने नाम ज़ाहिर होने के बाद केली के साथ जैसा व्यवहार किया वह ग़लत था रक्षा मंत्रालय ने केली को नहीं बताया कि उनका नाम सार्वजनिक किया जा रहा है |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||