|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'बहरों से भरे कमरे में एक नेत्रहीन'
अमरीका के पूर्व वित्त मंत्री पॉल ओनील ने बुश प्रशासन के सदस्य के रूप में अपने कड़वे अनुभवों को सार्वजनिक किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को कामकाज में कोई दिलचस्पी नहीं रहती. ओनील ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठकों में राष्ट्रपति की स्थिति कुछ वैसी ही होती है, जैसे बहरे लोगों से भरे एक कमरे में कोई नेत्रहीन आदमी. बीबीसी के वाशिंग्टन संवाददाता माइकल बुकनन के अनुसार क़रीब दो साल तक अमरीका का वित्त मंत्री रहने के दौरान पॉल ओनील बेलाग बात करने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे. उनकी बातों से वित्तीय बाज़ार से जुड़े लोग भी अक्सर नाराज़ होते रहे. ओनील ने राष्ट्रपति बुश से अपनी पहली मुलाक़ात को एकतरफ़ा बताते हुए कहा कि बुश ने बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और सिर्फ उन्हें सुनते रहे. बुश प्रशासन की नीतियों पर सवाल उठाने के कारण साल भर पहले उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था. दरअसल उन्होंने कुछ करों में रियायतें देने के राष्ट्रपति बुश के फ़ैसले पर सवाल उठाया था. ओनील के ताज़ा बयान पर व्हाइट हाउस ने कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है. हालाँकि बीबीसी संवाददाता के अनुसार बुश के सहायक मानते हैं कि राष्ट्रपति बुश ही अपने प्रशासन का एजेंडा निर्धारित करते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||