BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 जनवरी, 2004 को 01:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सगाई के चौबीस साल बाद हो पाई शादी
सगाई की अंगूठी
सगाई की अंगूठी चौबीस साल उंगली में पड़ी रही

मोरोक्को के एक सैनिक ने अपनी मंगेतर से शादी करली. ख़ास बात यह थी कि मंगनी चौबीस साल पहले हुई थी.

दरअसल, पश्चिमी सहारा पर नियंत्रण के लिए हुई लड़ाई के दौरान जब मोरोक्को के हज़ारों सैनिकों को बंदी बनाया गया तो उसमें अब्दुर्रहीम नाम का यह सैनिक भी था.

अभी हाल ही में उनमें से कुछ बंदियों को रिहा किया गया है.

मोरोक्को टेलीविज़न पर बोलते हुए अब्दुर्रहीम ने कहा कि उन्हें यक़ीन था कि उनकी मंगेतर बाहिया उनका इंतज़ार करेगी.

नवंबर में जब वह रिहा हुए तो सीधे बाहिया के पास पहुँचे जो सचमुच इंतज़ार में पलकें बिछाए बैठी थी.

बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार अल्जीरिया में पिछले काफ़ी समय से युद्धबंदी बने मोरोक्को के सैनिकों पर हाल ही में दुनिया भर का ध्यान गया है.

फ़्रांस के एक मानवाधिकार संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इन सैनिकों को भूखा रखा जाता है और उन्हें यंत्रणा भी दी जाती है.

इस रिपोर्ट के बाद काफ़ी हंगामा मचा और बंदी बनाने वालों से मांग की गई कि वे इन सैनिकों को तुरंत रिहा करें.

लेकिन इन युद्धबंदियों के लिए सब कुछ इतना आसान नहीं था.

इनमें से कई बूढ़े और अशक्त हो चुके थे और उनमें से कुछ की शिकायत है कि मोरोक्को के अधिकारियों ने उनकी उपेक्षा की.

लेकिन कम से कम अब्दुर्रहीम के लिए तो इस कहानी का सुखद अंत रहा.

उनकी दुल्हन का कहना है कि उन्हें हमेशा से विश्वास था कि उनका मंगेतर लौटेगा.

वह कहती हैं कि उन्होंने अपना दर्द सीने में ही छिपाए रखा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>