|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लीबिया अंतरराष्ट्रीय सम्मान के लिए आशान्वित
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग हुए लीबिया जैसे देश के नेता कर्नल गद्दाफ़ी अब कुछ सम्मान की उम्मीद कर सकते हैं. अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को बंद करने का ऐलान करके गद्दाफ़ी अब उम्मीद कर रहे हैं कि अमरीका के साथ उनके समझौते के बाद अब लीबिया के ख़िलाफ़ अमरीकी प्रतिबंध हटाने का रास्ता साफ़ हो सकेगा. लेकिन उसमें एक अड़चन ये है कि लीबिया के ख़िलाफ़ लगे प्रतिबंध हटाने के लिए अमरीकी संसद-काँग्रेस की मंज़ूरी की ज़रूरत होगी. अमरीका यूरोप में अपने अनेक ठिकानों पर हुए बम विस्फोटों के लिए लीबिया पर आरोप लगाता है और 1986 से ही लीबिया पर अमरीका ने प्रतिबंध लगा रखे हैं. इन प्रतिबंधों के तहत अमरीका और लीबिया के बीच व्यापार, व्यावसायिक समझौते और तेल का निर्यात बंद है. अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने एक बार कहा भी था, "कर्नल गद्दाफ़ी के साथ विश्व समुदाय में एक अछूत की तरह बर्ताव किया जाना चाहिए." 1988 में लॉकरबी के ऊपर पैनएम के विमान में बम विस्फोट होने के बाद अमरीका और लीबिया के बीच संबंध और ख़राब हो गए. इस हादसे में 270 लोग मारे गए थे जिनमें ज़्यादातर अमरीकी थे. अमरीका तब से लीबिया पर दबाव डाल रहा था कि वह इस बम विस्फोट की ज़िम्मेदारी क़बूले और मृतकों के परिवारों को मुआवज़ा दे.
इस दबाव ने काम किया और लीबिया ने इस साल के आरंभ में मुआवज़ा दे दिया और लीबिया 'अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद' की निंदा करने पर भी राज़ी हो गया. इसके बाद लीबिया पर से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हटा लिए गए लेकिन अमरीकी प्रतिबंध जारी रहे. अब जब लीबिया के नेता कर्नल गद्दाफ़ी ने अपना परमाणु हथियार कार्यक्रम बंद करने का ऐलान किया है तो अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने इसे एक अच्छा क़दम तो बताया है लेकिन प्रतिबंध हटाने के बारे में कोई ज़िक्र नहीं किया है. बुश ने कहा, "लीबिया को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल सकता है और निकट भविष्य में अमरीका के साथ भी बेहतर संबंधों की उम्मीद कर सकता है." लेकिन सिद्धांत रूप में लीबिया पर से प्रतिबंध हटाने का रास्ता साफ़ तो नज़र आ रहा है लेकिन वास्तव में यह उतना आसान नहीं है और इसके लिए कुछ ज़रूरतों को पूरा किया जाना है. तेल का खेल अमरीकी तेल कंपनियाँ अब फिर से लीबिया में अपने तेल कारोबार शुरु करने के लिए उतावली हैं. ये कंपनियाँ किसी ज़माने में लीबिया में क़रीब दस लाख बैरल तेल हर दिन तैयार किया करती थीं जो अब अगले पाँच साल में बीस लाख बैरल प्रतिदिन हो सकता है. लेकिन लॉकरबी काँड के प्रभावित परिवारों में लीबिया के ख़िलाफ़ प्रतिबंध हटाने बारे में अलग-अलग राय है जो प्रतिबंध हटाने के मामले में काँग्रेस की राय को प्रभावित कर सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||