|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सैकड़ों इराक़ी अमरीका की हिरासत में
पिछले सप्ताह सद्दाम हुसैन की गिरफ़्तारी के बाद अमरीकी सेना ने इराक़ में सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंने ने हिरासत में लिए गए लोगों की कुल संख्या नहीं बताई. अमरीका के जनरल रिचर्ड मायर्स ने कहा है कि जिन लोगों को पकड़ा गया है उनमें से कई अमरीकी सेनाओं पर हमले करने के ज़िम्मेदार थे. जनरल मायर्स का कहना था कि अमरीकी गुप्तचर एजेंसियों को अब इराक़ में विद्रोहियों और उनकी कार्यप्रणाली के बारे में बेहतर जानकारी है. उन्होंने ये भी कहा कि सद्दाम हुसैन पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे हैं. दूसरी ओर इराक़ में हिंसा जारी है और बग़दाद में तेल के एक बड़े भंडार में विस्फोट हुआ है और इस हमले में लाखों लिटर तेल नष्ट हो गया है. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि सद्दाम हुसैन के छिपने की जगह से पाए गए एक 'सूटकेस' से कई दस्तावेज़ मिले हैं जिनसे बहुत 'लाभदायक' जानकारी मिली है. अमरीकी सेना ने इराक़ में सद्दाम हूसैन के शासनकाल के दौरान सेना में मध्यम स्तर के अधिकारियों की ख़ोज तेज़ कर दी है. बताया गया है कि उत्तरी इराक़ में समारा और जलुलाह में और सीरिया के साथ सीमा पर रावाह नगर में घर-घर की तलाशी ली जा रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||