|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सद्दाम की गिरफ़्तारी बड़ी जीत: बुश
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा कि सद्दाम हुसैन की गिरफ़्तारी का मतलब ये नहीं है कि इराक़ में हिंसा समाप्त हो गई है. उनका कहना था कि हमलों की आशंका बनी हुई है. राष्ट्रपति बुश सद्दाम हुसैन की गिरफ़्तारी के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने सद्दाम हुसैन की गिरफ़्तारी को एक बड़ी जीत बताया. व्हाइट हाउस से राष्ट्रपति बुश ने घोषणा की कि सद्दाम हुसैन की गिरफ़्तारी से आतंक के युग का अंत हो गया है.
उनका कहना था कि आम इराक़ियों के लिए यातनाएँ देनेवाले चैंबरों और ख़ुफ़िया पुलिस के दिन समाप्त हो गए हैं. राष्ट्रपति बुश ने गठबंधन सेनाओं के त्याग और बहादुरी की चर्चा की और उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि उनका काम अभी खत्म नहीं हुआ है. राष्ट्रपति बुश का कहना था कि अमरीकी सैनिकों का अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक कि हिंसा करने वाले तत्वों पर क़ाबू नहीं पा लिया जाता है और ये युद्ध जीत नहीं लिया जाता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||