|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'वह हमारी गिरफ़्त में है'
इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर ने रविवार दोपहर बग़दाद में एक संवाददाता सम्मेलन कर पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की गिरफ़्तारी की घोषणा की. प्रस्तुत है उनका बयान- "लेडीज़ एंड जेंटलमेन, हमने उसे पकड़ लिया है. सद्दाम हुसैन कल यानि शनिवार रात, 13 दिसंबर को स्थानीय समय के अनुसार रात साढ़े आठ बजे पकड़ा गया. उसे टिकरीत शहर से 15 किलोमीटर दक्षिण में अल दौर शहर के एक बंकर में पकड़ा गया. इससे पहले कि इराक़ी शासकीय परिषद के अध्यक्ष अदनान पचाची और लेफ़्टिनेंट जनरल सांचेज़ (इराक़ में अमरीका के सर्वोच्च सैनिक अधिकारी) आपसे बात करें, मैं इराक़ के लोगों से कुछ कहना चाहता हूँ. इराक़ के लिए ये एक ऐतिहासिक दिन है. दशकों से आप में से लाखों लोग इस क्रूर आदमी के अत्याचारों का शिकार होते रहे हैं. दशकों से सद्दाम ने एक नागरिक को दूसरे से लड़ाया है. दशकों से वो तुम्हारे पड़ोसियों को आतंकित करता रहा है. वे दिन अब हमेशा के लिए ख़त्म हो गए हैं. अब समय भविष्य की ओर देखने का है, आशाओं से भरा एक भविष्य, अमरीकी नेतृत्व वाले गठजोड़ का भविष्य. इराक़ का भविष्य, आपका भविष्य, कभी इतने आशावाद से परिपूर्ण नहीं रहा है. ये आततायी तानाशाह अब एक क़ैदी है. अर्थव्यवस्था अब प्रगति कर रही है. तुम्हारे सामने आने वाले कुछ महीनों में एक सम्प्रभु सरकार का रास्ता अब खुल रहा है. सद्दाम हुसैन की गिरफ़्तारी के साथ ही पूर्व शासन के लोगों के लिए ये एक मौक़ा है कि वो भी अपने विरोध को लगाम दें. सद्दाम की अपदस्थ सरकार के समर्थकों को अब सब कुछ भूल कर अपने हथियार डाल देने चाहिए और आपके साथ, अपने देशवासियों के साथ मिलकर देश के पुनर्निर्माण के काम में जुट जाना चाहिए. अब समय आ गया है कि सभी इराक़ी- अरब, कुर्द, सुन्नी, शिया, ईसाई और तुर्कमान - सब मिलकर एक प्रगतिशील, लोकतांत्रिक इराक़ बनाएँ जो शांतिप्रिय हो और जो अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध क़ायम करके रहे." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||