|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-पाकिस्तान उड़ान एक जनवरी से
भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से हवाई उड़ानें बहाल होंगी. दोनों देशों के बीच अब इस बात पर आपसी सहमति हो गई है कि एक जनवरी से उड़ानें शुरु होंगी. इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने घोषणा की थी कि भारतीय विमानों के पाकिस्तानी वायु सीमा से होकर जाने पर लगी पाबंदी हटा दी जाएगी. दोनों देशों के बीच एक दूसरे की हवाई उड़ानों पर पिछले दो सालों से प्रतिबंध लगा हुआ था. भारत ने दिसंबर 2001 में संसद पर चरमपंथी हमले के बाद पाकिस्तानी विमानों के लिए अपनी वायु सीमा बंद करने का ऐलान किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए इसी तरह का प्रतिबंध लगा दिया था. ये फ़ैसला दोनों देशों के उड्डयन अधिकारियों ने दिल्ली में आयोजित एक बैठक में किया. पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी के अनुसार मुशर्रफ़ ने इसे दोनों देशों के बीच सदभावना बढ़ाने को लेकर उठाया गया क़दम बताया है. उन्होंने कहा कि इसकी औपचारिक घोषणा नई दिल्ली में सोमवार से दोनों देशों के बीच शुरू हो रही अधिकारी स्तर की बातचीत में की जाएगी. कुछ दिन पहले ही भारत और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा, अंतरराष्ट्रीय सीमा और सियाचिन में युद्धविराम लागू किया है. गंभीर पाकिस्तान के राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा कि पाकिस्तान इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने को लेकर अपनी कोशिशों के प्रति गंभीर है.
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस क़दम से दोनों देशों के बीच मतभेद सुलझाने में मदद मिलेगी. नई दिल्ली में दोनों देशों के बीच वायु सीमा खोलने को लेकर बातचीत सोमवार को होगी. इससे पहले जून में इस्लामाबाद में बातचीत हुई थी, जो नाकाम रही थी. पाकिस्तान में अगले साल जनवरी में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी सार्क का शिखर सम्मेलन होना है. भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी संकेत दे चुके हैं कि वे सार्क सम्मेलन में जाना पसंद करेंगे और इस दौरान उनकी मुलाक़ात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मीर ज़फ़रूल्लाह ख़ान जमाली से भी हो सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||