|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने 54 इराक़ियों को मारा
अमरीकी सेना का कहना है कि उसने मध्य इराक़ के शहर समारा में अलग-अलग मुठभेड़ों में 54 चरमपंथियों को मार दिया है और इसमें 18 अन्य घायल हुए हैं. सेना के अनुसार चरमपंथियों ने अमरीकी सेना के कई क़ाफ़िलों पर हमले किए और उनमें पाँच अमरीकी सैनिकों और एक नागरिक की जानें गईं. अमरीकी प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल विलियम मैकडोनाल्ड ने पत्रकारों को बताया कि आठ चरमपंथी पकड़े भी गए हैं. इराक़ में इस सप्ताहांत कई जगह अमरीकी सैनिकों को निशाना बनाने की कार्रवाइयों के बाद इस लड़ाई की ख़बरें मिली हैं.
कर्नल मैकडोनाल्ड ने कहा कि अमरीकी सेनाओं पर सद्दाम-समर्थक फ़िदायीन की वर्दी पहने चरमपंथियों ने तीन बार हमले किए और तब उन्होंने टैंको की मदद से उनका मुक़ाबला किया. प्रवक्ता ने कहा, हम यह स्पष्ट संदेश भेज रहे हैं कि जो कोई भी हमारे क़ाफ़िलों पर हमला करेगा उसे इसका ख़मियाज़ा भुगतना पड़ेगा. समारा सुन्नी त्रिकोण कहे जाने वाले इलाक़े में आता है जो उत्तर बग़दाद में है और सद्दाम समर्थकों का गढ़ माना जाता है. समरा में हुई इन मुठभेड़ों के अमरीकी सेना के अलावा अभी और कहीं से विवरण नहीं मिले हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||